उज्जैन में दो समुदायों में तनाव, बस जलाईं, बाजार बंद, धारा 144 लगाई

उज्जैन के तराना में गुरुवार रात को शुरू हुआ विवाद शुक्रवार दोपहर को भारी हंगामे में बदल गया। कुछ अनजान लोगों ने माहौल बिगाड़ते हुए पहले एक दुकान में आग लगाई और फिर पूर्व पार्षद आजाद खान की बस को फूंक दिया। इसके बाद इलाके में जमकर पथराव हुआ।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
Ujjian Tarana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • शुक्रवार को तराना में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ।

  • कुछ अज्ञात लोगों ने बस और पूर्व पार्षद की दुकान में आग लगाई।

  • पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए कई जगहों पर पुलिस बल तैनात किया।

  • हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तराना थाने का घेराव किया और नारेबाजी की।

  • पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया, पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए।

News In Detail

उज्जैन के तराना में शुक्रवार को भी दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बाजार बंद हैं और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने एक बस में आग लगा दी। इससे पहले पूर्व पार्षद आजाद खान की स्क्रैप दुकान में भी आग लग गई थी। पार्षद का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

इतना सब होने के बावजूद मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा हुई। फिलहाल हालात पुलिस के कंट्रोल में हैं। इससे पहले हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुबह तराना थाने का घेराव किया। उन्होंने आरोपियों का जुलूस निकालने और उनके घर तोड़ने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नारेबाजी करने लगे।

प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस पर कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।

गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे कस्बे में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने धारा 144 लागू कर लोगों को जबरन खदेड़ दिया। विवाद की शुरुआत तराना के बड़े राम मंदिर के सामने स्थित सुखला गली में हुई।

विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री सोहेल ठाकुर (बुंदेला) इस गली में खड़े थे। इसी दौरान ईशान मिर्जा और उनके साथ कुछ लोग वहां पहुंचे और सोहेल से पूछा, यहां क्यों खड़े हो? इस सवाल को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।

कुछ युवकों ने सोहेल ठाकुर पर पीछे से हमला कर दिया, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद उज्जैन रेफर किया गया। पुलिस ने इस मामले में सप्पन मिर्जा (मदारबड़ा), ईशान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये खबरें भी पढ़िए...
उज्जैन विश्व हिंदू परिषद हनुमान चालीसा तराना हिंदू संगठनों
Advertisment