समस्या लेकर पहुंचे समाजसेवक को SDM ने दी थप्पड़ मारने की धमकी

मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एसडीएम और समाजसेवक के बीच विवाद हुआ। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के व्यवहार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
murena-sabalgarh-sdm
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुरैना जिले के सबलगढ़ एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान तनावपूर्ण घटना घटी। रामपुर निवासी एक समाजसेवक अपनी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे थे। उन्होंने एसडीएम अरविंद माहौर के सामने प्रशासन की लापरवाही और जनहित से जुड़ी समस्याओं को उठाया।

समाजसेवक के सवालों पर एसडीएम का गुस्सा फूट पड़ा, और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि  SDM अरविंद माहौर ने गुस्से में समाजसेवक से कहा, "जाते हो या थप्पड़ मारूं?" SDM की धमकी के बाद समाजसेवी बाहर चले गए और गमछा बिछाकर मंजीरे बजाने लगे। 

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर विकास प्राधिकरण कान्ह, सरस्वती नदी रिवरफ्रंट बनाएगा, दिव्यांग के लिए अनूठी सुगम्य लाइब्रेरी

समाजसेवी संगठनों की कड़ी प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद समाजसेवी संगठनों ने प्रशासन के व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यदि जनसुनवाई में अधिकारियों का व्यवहार ऐसा होगा, तो लोग अपनी समस्याएं लेकर कहां जाएं। समाजसेवकों और अन्य नागरिकों का कहना है कि जनसुनवाई का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है। यदि अधिकारियों का ऐसा रुख रहेगा, तो जनता को न्याय मिलने की उम्मीद कैसे हो सकती है।

ये खबर भी पढ़िए... भ्रष्टाचार के खिलाफ सागर में EOW की कार्रवाई, संयुक्त आयुक्त 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

SDM के इस व्यवहार ने प्रशासन की जवाबदेही और अधिकारी के आम जनता के साथ संबंधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाजसेवी संगठनों का कहना है कि इस तरह के घटनाक्रम से प्रशासन की छवि पर बुरा असर पड़ता है और जनता का विश्वास प्रशासन से उठ सकता है।

ये खबर भी पढ़िए... CMHO संजय मिश्रा की निजी लैबों में हिस्सेदारी, फर्जी दस्तावेज, दो विवाह और बेनामी संपत्ति साबित

ये खबर भी पढ़िए... कथावाचक राधा यादव का विवाद एमपी पहुंचा, यादव को मना कर ब्राह्मण से कराई कथा

वायरल वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और इससे जुड़े कई लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। वीडियो में एसडीएम और समाजसेवक के बीच की बहस स्पष्ट रूप से दिख रही है, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों के व्यवहार पर समाज में चर्चा हो रही है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

समाजसेवियों | एमपी न्यूज 

मध्यप्रदेश एमपी न्यूज MP मुरैना SDM समाजसेवियों