नर्मदा जयंती पर नर्मदा लोक की पहली झलक, महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा भव्य कॉरिडोर

नर्मदापुरम में महाकाल लोक की तर्ज पर नर्मदा लोक का निर्माण जल्द शुरू होगा। 150 करोड़ रुपए की लागत से यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
 narmada-lok
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नर्मदापुरम में नर्मदा लोक परियोजना की तैयारी तेज हो गई है। यह प्रोजेक्ट 150 करोड़ रुपए की लागत से तीन स्टेज में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 20 करोड़ रुपए से कोरी घाट से नर्मदा घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नर्मदा लोक बनाने का काम कामाख्या देवी मंदिर बनाने वाली कंपनी को दिया है।

खबर यह भी- नर्मदा जयंती पर ऐसे करें पूजा, होगी मोक्ष की प्राप्ति

5 किलोमीटर लंबा बनेगा नर्मदा लोक कॉरिडोर

नर्मदापुरम के खर्राघाट से गोंदरी घाट तक 5 किलोमीटर लंबा नर्मदा लोक कॉरिडोर (Narmada corridor) विकसित होगा। नगर पालिका ने डीपीआर बनाकर भोपाल भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही फरवरी के आखिर तक टेंडर जारी कर काम शुरू किया जाएगा। 

खबर यह भी-नर्मदा जयंती : भारत की एकमात्र नदी, जिसकी परिक्रमा और पूजा का है खास महत्व

नर्मदा लोक में होंगे ये खास बदलाव

  • प्रवेश द्वार: सेठानी घाट का प्रवेश द्वार (entry gate) जयपुरी लाल पत्थरों से बनेगा। इसमें बाघ का चेहरा और गुंबद होगा।

  • सेठानी घाट: यहां से पर्यटन घाट तक सौंदर्यीकरण होगा। बोटिंग की सुविधा मिलेगी।

  • 210 मीटर कॉरिडोर: सेठानी घाट से मंगलवारा घाट तक 210 मीटर लंबा कॉरिडोर बनेगा।

  • कोरी घाट: यहां पार्किंग, किड्स प्लाजा और वाटर एक्टिविटी विकसित होगी।

  • हर्बल पार्क: दो किमी लंबा वॉकिंग ट्रैक बनेगा। योग स्थान और ओपन जिम होगा।

  • पर्यटन घाट: इसे चौपाटी के रूप में विकसित किया जाएगा। म्यूजिक पॉइंट, सेल्फी पॉइंट और लाइट फाउंटेन बनेंगे।

खबर यह भी-नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम में CM यादव करेंगे अभिषेक-पूजन, 1100 फीट की चुनरी करेंगे अर्पित

नर्मदा जयंती पर बढ़ी हलचल

2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा लोक कॉरिडोर की घोषणा की थी। हालांकि, इस योजना की गति धीमी रही। अब जाकर इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

खबर यह भी-रोशनी से जगमगाया सेठानी घाट, नर्मदा जयंती पर होशंगाबाद का नाम हुआ नर्मदापुरम

बाढ़ प्रबंधन को ध्यान में रखकर योजना बनाई गई

नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया कि बाढ़ के खतरे को देखते हुए नर्मदा रिवर फ्रंट के मुताबिक डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार की गई है। बता दें पहले स्टेज में 20 करोड़ रुपए के काम होंगे और इसके लिए स्वीकृति मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।

नर्मदा जयंती का महत्व

मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा का जन्मोत्सव आज मंगलवार को मनाया जा रहा है। अमरकंटक से लेकर गुजरात तक हर घाट पर नर्मदा जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अमरकंटक और नर्मदापुरम में आज भव्य आयोजन होते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश नर्मदापुरम latest news मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की होमस्टे योजना मध्य प्रदेश समाचार hindi news narmada corridor