नर्मदापुरम में नर्मदा लोक परियोजना की तैयारी तेज हो गई है। यह प्रोजेक्ट 150 करोड़ रुपए की लागत से तीन स्टेज में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 20 करोड़ रुपए से कोरी घाट से नर्मदा घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नर्मदा लोक बनाने का काम कामाख्या देवी मंदिर बनाने वाली कंपनी को दिया है।
नर्मदापुरम के खर्राघाट से गोंदरी घाट तक 5 किलोमीटर लंबा नर्मदा लोक कॉरिडोर (Narmada corridor) विकसित होगा। नगर पालिका ने डीपीआर बनाकर भोपाल भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही फरवरी के आखिर तक टेंडर जारी कर काम शुरू किया जाएगा।
2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा लोक कॉरिडोर की घोषणा की थी। हालांकि, इस योजना की गति धीमी रही। अब जाकर इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया कि बाढ़ के खतरे को देखते हुए नर्मदा रिवर फ्रंट के मुताबिक डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार की गई है। बता दें पहले स्टेज में 20 करोड़ रुपए के काम होंगे और इसके लिए स्वीकृति मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।
नर्मदा जयंती का महत्व
मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा का जन्मोत्सव आज मंगलवार को मनाया जा रहा है। अमरकंटक से लेकर गुजरात तक हर घाट पर नर्मदा जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अमरकंटक और नर्मदापुरम में आज भव्य आयोजन होते हैं।