/sootr/media/media_files/2025/02/05/68Yk7pdOPEStJPVBEaAC.jpg)
मध्य प्रदेश में चारों तरफ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत लोन दिलाए जाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं, ऐसे ही एक मामले में नरसिंहपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी के मास्टरमाइंड को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से कई जरूरी दस्तावेजों सहित फर्जी सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं।
जानें पूरा मामला
नरसिंहपुर के स्टेशन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समनापुर डांगीढाना के रहने वाले खीरसागर मेहरा ने 30 जनवरी 2025 को अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिसमें उसने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझसे फोन कॉल ओर व्हाट्सअप के जरिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लोन पास कराने एवं लोन दिलाने का लालच देकर धोखाधड़ी कर 22 से 27 नवंबर 2024 तक 50 हजार रुपए लेकर उसे आर्थिक क्षति पहुंचाई है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में पुलिसकर्मी पर युवती का आरोप, कहा- धमकी देकर शारीरिक संबंध का डाल रहा दबाव
गिरोह का सरगना यूपी से गिरफ्तार
नरसिंहपुर पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए लोगों से धोखाधड़ी कर उनसे ठगी करने के मामले वाले सायबर ठगों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारियां जुटाई और तकनीकी माध्यमों से पतासाजी की गई। जिसके बाद आरोपी के दिल्ली और गाजियाबाद में होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया। जहां जाकर पुलिस ने आरोपी के बारे में गहनता से पतासाजी की और स्थानीय मुखबिरों से जानकारी मिली कि आरोपी वर्तमान में दिल्ली में है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले आरोपी ओमप्रकाश सिंह कुर्मी को गिरफ्तार किया।
ये खबर भी पढ़ें...
सहायक शिक्षक के घर लोकायुक्त का छापा, 40 साल की नौकरी में आय से 100% ज्यादा संपत्ति
दूसरे राज्यों में भी की ठगी
आरोपी से पुलिस की पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी के द्वारा कुछ सालों में विभिन्न क्षेत्र गाजियाबाद, मुरादाबाद, नरसिंहपुर, दिल्ली, हरियाणा एवं अन्य क्षेत्रो में पंपलेट के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन पास कराने और लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। साथ ही ठगी की राशि प्राप्त करने के लिए लोगों को लालच देकर उनके बैंक खाता सहित अन्य दस्तावेजों को लिया जाता था।
फर्जी सिम और दस्तावेज जब्त
मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी के द्वारा पंपलेट पर लिखे गए मोबाइल नंबर आरोपी के नाम पर नहीं होते थे, यह मोबाइल नंबर की सिम आरोपी द्वारा लोगों को पैसे का लालच देकर लोगों से प्राप्त की जाती थी। पुलिस ने आरोपी पास मौजूद 20 मोबाइल, 29 सिमकार्ड, लिखित दस्तावेज सहित एक कार को जब्त किया हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
सरकारी टीचर के घर EOW की रेड, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद कार्रवाई
पुलिस ने किया साइबर ठगी का खुलासा
नरसिंहपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का झांसा देकर ठगी करने के मामले में नरसिंहपुर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है इसमें आरोपी ओम प्रकाश सिंह कर्मी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में A4 साइज के पंपलेट को लगाकर मुद्रा लोन दिलाने का झांसा दिया जाता था। इसी क्रम में नरसिंहपुर स्टेशन थाना क्षेत्र अंतर्गत 50 लाख रुपए लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपी के द्वारा 50 हजार रुपए की ठगी की गई। इसके बाद पुलिसिया तंत्र और साइबर सेल की सहायता से आरोपी की ठगी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
ये खबर भी पढ़ें...
यशवंत क्लब में नस्लवाद, SC-ST और OBC के भी मेंबर नहीं, कांग्रेस ने की शिकायत