2028 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार मध्य प्रदेश, CM मोहन यादव ने भेजा प्रस्ताव

मध्य प्रदेश 2028 में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों (National Games 2028) की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस संबंध में केंद्र सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को औपचारिक प्रस्ताव (Proposal) भेज दिया है।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
एडिट
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2028 में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल की मेजबानी के लिए केंद्र सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ को प्रस्ताव भेजा है। इस बड़े आयोजन को जनवरी से मार्च 2028 के बीच कराने की योजना बनाई गई है। सीएम का कहना है कि यह आयोजन न केवल प्रदेश के लिए गर्व का विषय होगा, बल्कि खेलों, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देगा।

भोपाल में एशियन रोइंग चैंपियनशिप की तैयारी जारी

राज्य सरकार के प्रयासों से 14 से 19 अक्टूबर 2025 के बीच एशियन रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन भोपाल के खानूगांव वॉटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 22 देशों के 450 से अधिक एथलीट भाग लेंगे। केंद्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है।

खबर यह भी :  नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पहली बार CG की जीत, ब्रॉन्ज मेडल दिलाया

विशेष जानकारी

आयोजन स्थल - वॉटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, खानूगांव
आयोजन तिथि - 14-19 अक्टूबर 2025
भाग लेने वाले देश - 22+
अनुमानित खिलाड़ी संख्या - 450+

खेलों के साथ पर्यटन और रोजगार को भी मिलेगा बल

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ओंकारेश्वर और पचमढ़ी जैसे स्थानों पर जल पर्यटन और साहसिक खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएं। इससे न केवल पर्यटन को गति मिलेगी, बल्कि स्थानीय व्यवसायों को भी लाभ होगा।

खबर यह भी :  एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए संजू का हुआ चयन, भारतीय टीम में शामिल

पारंपरिक खेलों को फिर से पहचान दिलाने की पहल

सीएम ने यह भी सुझाव दिया कि ‘खेलो गेम्स’ जैसे आयोजनों में रस्साकशी, पिट्टू और भारतीय तीरंदाजी जैसे पारंपरिक खेलों को शामिल किया जाए। इसके साथ ही मलखंभ जैसे खेलों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने की योजना पर काम हो रहा है।

खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण और नौकरी का अवसर

पार्थ योजना के अंतर्गत युवाओं को सेना और पुलिस भर्ती के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को शासकीय पदों पर नियुक्ति की योजना भी लागू है।

खबर यह भी : भारत ने जीता ICC चैंपियनशिप, राजधानी में होली-दिवाली एक साथ

भोपाल में बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

नाथू-बरखेड़ा क्षेत्र में 985.76 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है। इसमें एथलेटिक्स, हॉकी, तैराकी, इंडोर गेम्स और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए भी कार्य जारी है।

खबर यह भी : 🔴Bhopal: 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप, सीएम मोहन यादव कर रहे शुभारंभ

प्रदेश के खिलाड़ियों की गौरवगाथा

  • देव मीणा ने पोल वॉल्ट में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
  • समरदीप का चयन एशियन चैंपियनशिप 2025 (दक्षिण कोरिया) के लिए हुआ
  • राज्य की पुरुष हॉकी टीम ने पहली बार फाइनल तक पहुंचकर रजत पदक अर्जित किया
  •  मध्य प्रदेश | राष्ट्रीय खेल दिवस |

 

मध्य प्रदेश राष्ट्रीय खेल दिवस मुख्यमंत्री पारंपरिक खेल सीएम