भोपाल के स्वास्तिक तिवारी ने राष्ट्रीय मौसम ओलंपियाड में प्राप्त किया पहला स्थान

भोपाल के स्वास्तिक तिवारी ने देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया हैं। आईईएस पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट स्वास्तिक ने भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मौसम ओलंपियाड में मौसम विज्ञान ओलंपियाड में पहला स्थान हासिल किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
National Weather Olympiad Bhopal student Swastik Tiwari first position
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी भोपाल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका है। भोपाल के स्वास्तिक तिवारी ने इतिहास रचते हुए शहर और प्रदेश का गौरव बढ़ाया हैं। भोपाल के आईईएस पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं के स्टूडेंट स्वास्तिक तिवारी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मौसम विज्ञान ओलंपियाड में सीनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। स्वास्तिक तिवारी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर देश भर के प्रतिभाशाली छात्रों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। यह प्रतियोगिता भारत मौसम विज्ञान केंद्र की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया था।

स्वास्तिक तिवारी को किया सम्मानित

दिल्ली स्थित मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम विज्ञान ओलंपियाड को लेकर पुरस्कार आयोजित समारोह में दिया गया। जहां स्वास्तिक तिवारी स्मृति चिन्ह और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्व मौसम विज्ञान संगठन के उपाध्यक्ष और महानिदेशक डॉ. एम. मोहापात्रा, अर्थ साइंस विभाग के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन और मौसम विभाग के पूर्व महानिदेशक डॉ. अजीत त्यागी मौजूद थे।

किसान को मृत बताकर हड़प ली करोड़ों की जमीन, ऐसे सामने आया फर्जीवाड़ा

समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित 150वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लिया। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, विश्व मौसम विज्ञान केंद्र के महासचिव प्रो. सेल्सटो साइलो और देश-विदेश के कई वैज्ञानिक और गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। 

चाहता था सभी खूब बातें करें, लेकिन..PM मोदी ने सुनाई दोस्तों की स्टोरी

स्वास्तिक की उपलब्धि पर स्कूल में उत्साह

आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल की निदेशक प्रो. मनीषा कव्थेकर ने स्वास्तिक तिवारी की इस उपलब्धि पर अत्यंत खुशी जताते हुए गर्व व्यक्त किया। प्रो. कव्थेकर ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। स्वास्तिक तिवारी की इस शानदार उपलब्धि ने न केवल आईईएस पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि भोपाल और मध्य प्रदेश का भी गर्व बढ़ाया है।

खाकी का मान नहीं रखने की कीमत 5000 रुपए, DCP ने द्वारकापुरी TI सप्रे पर लगाया जुर्माना

राहुल गांधी के बयान पर मचा बवाल, CM मोहन बोले- यह देश विरोधी मानसिकता

Bhopal News भोपाल न्यूज पीएम मोदी मध्य प्रदेश प्रतियोगिता एमपी न्यूज हिंदी