नक्सली हिड़मा एनकाउंटर पर दिग्विजय के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार बोले- जनता से माफी मांगें

छत्तीसगढ़ के कुख्यात नक्सली हिडमा के एनकाउंटर पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई। दिग्विजय सिंह के बयान पर सीएम मोहन यादव ने पलटवार किया। सीएम ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय का रुख नक्सलवादियों को ताकत देने जैसा है।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
naxal-encounter-hidma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.छत्तीसगढ़ के कुख्यात नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर के बाद सियासत शुरू हो गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान के बयान पर मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान को गलत बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

नक्सलवादियों का साथ देना दुर्भाग्यपूर्ण: सीएम

सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि दिग्विजय सिंह का एनकाउंटर को फर्जी बताना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने कांग्रेस के कई नेताओं को भी मार डाला है। बावजूद इसके पूर्व मुख्यमंत्री उनके खिलाफ चल रहे अभियान पर संदेह जता रहे हैं। सीएम ने साफ कहा कि दिग्विजय का यह रुख नक्सलवादियों को ताकत देने जैसा है।

ये भी पढ़ें...नक्सली हिड़मा और पत्नी का पूवर्ती में हुआ अंतिम संस्कार, हजारों लोग मौजूद, 2 दिन में 13 नक्सली ढेर, 50 गिरफ्तार

3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हिड़मा के एनकाउंटर को फर्जी करार दिया। इस पर सीएम मोहन यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

👉 सीएम ने कहा कि दिग्विजय सिंह का नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर संदेह जताना गलत है। नक्सलियों ने कांग्रेस के कई नेताओं को भी मारा है।

👉 सीएम ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार की कोशिशों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए है। सीएम ने दिग्विजय से जनता से माफी मांगने की बात कही।

लाल सलाम का आखिरी सलाम अभियान का जिक्र

सीएम यादव ने कहा कि नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करना है। यादव ने कहा कि दिग्विजय सिंह को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...सीजी बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़ में एमपी का जवान शहीद, टॉप कमांडर सहित 7 नक्सली ढेर

ये भी पढ़ें...नक्सली हिड़मा की मौत पर बड़ा विवाद; नक्सलियों ने बताया फर्जी मुठभेड़, 23 को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस का ऐलान

शहादत पर एक शब्द भी नहीं बोले

सीएम ने कहा कि दिग्विजय सिंह को आशीष शर्मा की शहादत पर संवेदना व्यक्त करनी चाहिए थी। आशीष ने अद्भुत साहस दिखाया और शहादत दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके लिए कोई शब्द नहीं कहे। सीएम ने कहा कि जनता यह देख रही है। यह बात लोग भूलेंगे नहीं।

ये भी पढ़ें...नक्सलियों से लोहा लेते अपना सर्वोच्च बलिदान दे गए एमपी के आशीष शर्मा शहीद , खूब रोए उनके साथी |

शहीद के परिवार के लिए सरकारी कदम

सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद के परिवार को सहायता दी। उन्होंने घोषणा की कि आशीष शर्मा के छोटे भाई को आउट ऑफ टर्न सब इंस्पेक्टर बनाया जाएगा। उनके गांव में आशीष शर्मा के नाम पर पार्क और स्टेडियम बनाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि सरकार वीर जवानों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव दिग्विजय सिंह छत्तीसगढ़ नक्सलवाद नक्सली हिड़मा आशीष शर्मा शहीद
Advertisment