नीमच CEO किडनैपिंग केस में खुलासा, तहसीलदार ने कहा था- बहन से शादी करो या 1 करोड़ दो

मध्य प्रदेश के नीमच में सीईओ आकाश धुर्वे के अपहरण मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने मामले में बेटमा के तहसीलदार जगदीश रंधावा, पांच पटवारी समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Vikram Jain
New Update
neemuch javad panchayat ceo kidnapping case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEEMUCH. मध्य प्रदेश के नीमच में जावद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) आकाश धुर्वे के फिल्मी अंदाज में हुए अपहरण मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने अपहरण मामले में तहसीलदार जगदीश रंधावा, पांच पटवारी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया गया हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में सीईओ ने मारपीट और धमकियां दिए जाने के आरोप लगाए हैं।

जानें पूरा मामला

मामले में सीईओ आकाश धुर्वे का बयान सामने आया है। सीईओ ने बताया कि अपहरण के दौरान उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें धमकियां दी गईं। आरोपियों ने उन्हें स्कॉर्पियो में बांधकर ले जाते हुए कहा, "अब तुझे निपटाते हैं।" धुर्वे के मुताबिक, इंदौर के बेटमा में पदस्थ तहसीलदार जगदीश रंधावा ने उनसे कहा कि या तो वह उनकी बहन से शादी करें या फिर पूरे मामले को खत्म करने के लिए 1 करोड़ रुपए दें।

ये खबर भी पढ़ें...

लव अफेयर में हुआ CEO का किडनैप, नागदा में पुलिस ने किया रेस्क्यू

तहसीलदार ने किया था सीईओ का अपहरण

दरअसल, लव अफेयर को लेकर जनपद पंचायत सीईओ आकाश धुर्वे का किडनैप हुआ था। बेटमा तहसीलदार ने गुस्से में आकर उनका दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए नाकाबंदी कर सीईओ को रेस्क्यू किया था। मामले में पुलिस ने तहसीलदार जगदीश रंधावा और 5 पटवारी सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया था।

ये खबर भी पढ़ें...

पंचायत सचिव की शराब पार्टी का वीडियो वायरल! CEO ने जारी किया बयान

तहसीलदार की बहन से थे सीईओ के प्रेम संबंध

यह पूरा विवाद 2023 में शुरू हुआ था, जब बेटमा तहसीलदार की मौसेरी बहन ने सीईओ आकाश धुर्वे से संपर्क किया। आकाश और युवती के बीच पहले प्रेम संबंध थे, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। युवती ने फिर से धुर्वे से संपर्क किया, लेकिन सीईओ ने इनकार कर दिया। इसके बाद युवती के परिवार ने गांव में पंचायत बुलाई, जिसमें आकाश धुर्वे को युवती के साथ रहने का फैसला सुनाया गया। इसके बाद आकाश धुर्वे और उनके परिवार ने इसका विरोध किया, जिससे विवाद बढ़ गया। इसके बाद बुधवार रात को आरोपियों ने अपहरण को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें...

6 घंटे में 200 किमी तक किडनैपर्स का पीछा, 5 थानों की पुलिस ने युवक सुरक्षित बचाया

रोजगार सहायक के ठिकानों पर लोकायुक्त की रेड, 25 लाख कैश समेत मिली करोड़ों की संपत्ति

Neemuch News मध्य प्रदेश उज्जैन न्यूज हिंदी सीईओ का अपहरण नीमच अपहरण मामला नीमच न्यूज Kidnapping Case