/sootr/media/media_files/2025/02/07/cWRYz4WYMBLB2kq5yyUQ.jpg)
छतरपुर जिले के राजनगर जनपद के चौबर गांव में Panchayat Secretary एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पंचायत सचिव कुछ गांववासियों के साथ शराब की बोतल और डिस्पोजल गिलास के साथ पार्टी कर रहे हैं। साथ ही, प्लेट पर खाद्य सामग्री भी रखी हुई है। वीडियो के साथ यह दावा किया गया कि Panchayat Secretary पंचायत भवन में शराब पार्टी कर रहे थे, जो कि स्थानीय प्रशासन और गांववासियों के बीच एक बड़ा विवाद बन गया।
ये खबर भी पढ़िए...शराब बांटकर चुनाव जीतना चाहती है कांग्रेस... MP से आ रही सप्लाई
पंचायत सचिव की सफाई और जांच रिपोर्ट
हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि 'द सूत्र' नहीं करता। वहीं इस मामले में राजनगर जनपद के सीईओ राकेश शुक्ला का कहना है कि यह वीडियो करीब 20 दिन पुराना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंचायत सचिव ने पंचायत भवन में शराब की पार्टी नहीं की थी। यह पार्टी किसी निजी बिल्डिंग में हुई थी, न कि पंचायत भवन में। इसके बावजूद, पंचायत सचिव को नशे की पार्टी करने के लिए वार्निंग दी गई है और उन्हें इस तरह की गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है।
ये खबर भी पढ़िए...शराब निर्माता कंपनियाें को भी आरोपी बनाया जाए या नहीं, फैसला 10 को
वायरल वीडियो पर प्रशासन की प्रतिक्रिया
राजनगर जनपद सीईओ राकेश शुक्ला ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि पंचायत सचिव का व्यवहार अनुशासनहीन था। हालांकि पंचायत भवन में शराब पार्टी की बात पूरी तरह से गलत साबित हुई। इसके बाद Panchayat Secretary को कड़ी चेतावनी दी गई और भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने की सख्त हिदायत दी गई।
ये खबर भी पढ़िए...नर्मदा किनारे अवैध शराब बिक्री पर नाराज हुए PWD मंत्री राकेश सिंह, SP को दिए आदेश