एक ओर जहां नर्मदा से लगे हुए क्षेत्र में शराब की दुकानों तक पर पाबंदी है। इन जगहों पर शराब बंदी की बात चल रही है। वहीं जबलपुर में नर्मदा का ग्वारीघाट ऐसी जगह है जहां पर घाट पर ही शराब खोरी चलती है, जबलपुर में 'द सूत्र' की टीम ने जब घाट की पड़ताल की तो मां नर्मदा को अर्पित किए हुए फूलों और दीपों के साथ ही देशी शराब के क्वार्टर्स खुलेआम पड़े हुए नजर आए, जो नर्मदा के घाटों में हो रही शराब खोरी का खुला सबूत है।
/sootr/media/post_attachments/0146bb15-72b.jpg)
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का बड़ा बयान, बीजेपी में और भी विधायक होंगे शामिल
नर्मदा जयंती की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मंत्री
जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह नर्मदा जयंती की तैयारियों का जायजा लेने ग्वारीघाट पहुंचे थे जहां स्थानीय लोगों की और व्यापारियों के द्वारा घाट पर अवैध शराब बिक्री और अवैध गतिविधियों की शिकायत लोक निर्माण मंत्री से की गई। जिस पर नाराजगी जताते हुए बैठक में मौजूद जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए सख्त हिदायत दी गई। इसके बाद जब 10 सूत्र की टीम नर्मदा के घाट पर पहुंची तो वहां पर जगह-जगह घाट के किनारे खाली शराब की बोतले नजर आई जो देर रात घाट पर हुई शराब खोरी को बयां कर रही थी।
उज्जैन के काल भैरव मंदिर में लागू नहीं होगी शराबबंदी, चलती रहेगी शराब प्रसाद की परंपरा
मुझे पता है कहां-कहां शराब बिक रही है- राकेश सिंह
ग्वारीघाट पर खाली शराब की बोतले देखने और स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद लोक निर्माण मंत्री के द्वारा पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से दो टूक शब्दों में कहा गया मुझे पता है शराब कहां-कहां बिक रही है यदि पुलिस घाट पर अवैध गतिविधियों और अवैध शराब की बिक्री को पर रोक नहीं लगा सकती है। तो ऐसे में उन पुलिस वालों को तुरंत हटाए जो कोई भी कार्यवाही ना करते हुए ही ऐसी अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।
सीएम मोहन यादव का शराबबंदी का ऐलान, 17 धार्मिक स्थलों की दुकानों पर ताले
अवैध शराब बिक्री का पहले की जा चुकी है शिकायत
जबलपुर के ग्वारीघाट में नर्मदा तट पर यह कोई पहला मामला नहीं है जहां स्थानीय लोगों और व्यापारियों के द्वारा अवैध शराब बिक्री किए जाने और घाट पर शराबखोरी जैसी गतिविधियों की शिकायत प्रशासन से की गई हो उनके द्वारा लगातार इस बात का विरोध किया जाता है लेकिन प्रशासन के द्वारा इस मामले संबंधित कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे लगातार इन गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के हौसलों में इजाफा हो रहा है।
MP के इस गांव में शराबबंदी! पीने और बेचने पर लगाया गया प्रतिबंध
मध्य भारत मोर्चा ने भी किया था प्रदर्शन
जबलपुर में प्रमुख धार्मिक आस्था का केंद्र ग्वारीघाट जिसके 5 किलोमीटर के क्षेत्र में शराब प्रतिबंध है लेकिन यहां पर लगातार अवैध शराब बिक्री जैसी गतिविधियां संचालित हो रही है जिसमें बीते दिनों मध्य भारत मोर्चा के द्वारा ग्वारीघाट पर हो रही अवैध शराब बिक्री को लेकर घाट से शराब की खाली बोतले ले जाकर आबकारी आयुक्त कार्यालय का घिराव कर प्रदर्शन किया गया था साथ ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपे गए थे लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा इस मामले संबंधित कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
पुलिस वालों को हटाए जाने की चेतावनी
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के द्वारा जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को ग्वारीघाट में अवैध शराब बिक्री और अवैध गतिविधियों को तत्काल रोक जाने संबंधी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं साथ ही जिन पुलिस कर्मियों के द्वारा इन गतिविधियों को नहीं रोका जा रहा है उन्हें तत्काल रूप से हटाए जाने की भी चेतावनी दी है।