लव अफेयर में हुआ CEO का किडनैप, नागदा में पुलिस ने किया रेस्क्यू

नीमच जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वें का प्रेम प्रसंग विवाद का कारण बना। परिजनों ने गुस्से में आकर उनका अपहरण कर लिया। पुलिस ने नागदा में सक्रियता दिखाते हुए स्कॉर्पियो वाहन को नाकाबंदी में पकड़ लिया और सीईओ को रेस्क्यू किया।

Vikram Jain & Manish Kumar
एडिट
New Update
LOVE AFFAIR NEEMUCH KIDNAPPING
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कमलेश सराड़ा, NEEMUCH। नीमच में गुरुवार को जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वें का फिल्मी अंदाज में अपहरण हो गया। जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई। मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में पुलिस ने नाकेबंदी की। पुलिस को सूचना मिली कि सीईओ को स्कॉर्पियो में बैठाकर अज्ञात व्यक्ति ले जा रहे हैं। नागदा में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान वाहन को रोका। भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया, लेकिन पुलिस ने समय रहते संदिग्धों को सुरक्षित थाने पहुंचाया।

दिनदहाड़े बेटमा तहसीलदार ने किया जावद सीईओ का अपहरण

पांच पटवारी सहित इंदौर के बेटमा में पदस्थ तहसीलदार जगदीश रंधावा ने जावद जनपद सीईओ आकाश धुर्वे का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। इसके बाद हरकत में आई कई जिलों की पुलिस ने नाकाबंदी कर तहसीलदार जगदीश रंधावा समेत 5 पटवारी और अन्य सहित 13 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही जावद जनपद सीईओ आकाश धुर्वे को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

यह खबर भी पढ़ें...

7 घंटे ग्रामीणों ने नीमच पुलिस को बनाए रखा बंधक, फोर्स ने पहुंचकर छुड़ाया

लव अफेयर बना किडनैपिंग की वजह

सूत्रों की मानें तो जावद जनपद सीईओ आकाश धुर्वे का साल 2015 में अपने गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। साल 2023 में एक बार फिर से दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। बुधवार को युवती जावद जनपद के सीईओ के घर पहुंच गई, जिससे उसके परिजन आग-बबूला हो गए।

यह खबर भी पढ़ें...

आईपीएस शैलेन्द्र श्रीवास्तव की किताब: इंदौर के कारोबारी के बेटे की किडनैपिंग में दर्जी का हाथ, दो दशक बाद भी है वो फरार, डॉन दाऊद इब्राहिम से था कनेक्शन

परिजनों ने कर लिया किडनैप

युवती के परिजनों ने गुस्से-गुस्से में गुरुवार को सीईओ आकाश धुर्वे को जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर पंचायत में मामला निपटाने के लिए ले जाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस के हरकत में आने की वजह से उन्हें नागदा में ही दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि युवती के समाज में परंपरा है कि अगर लड़की किसी लड़के के यहां चली जाती है तो पंचायती बैठती है और पंचायत में फैसला होता है। सीईओ को इसी पंचायत में बैठाने के लिए जबरदस्ती ले जाने की बात सामने आई है।

यह खबर भी पढ़ें...

6 घंटे में 200 किमी तक किडनैपर्स का पीछा, 5 थानों की पुलिस ने युवक सुरक्षित बचाया

पुलिस ने शुरू की जांच 

नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि सीईओ आकाश धुर्वे के अपहरण का कारण प्रेम प्रसंग था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इंदौर में पदस्थ तहसीलदार जगदीश रंधावा सहित पांच पटवारी और युवती के परिजन समेत 13 लोग शामिल हैं। घटना के बाद, सीईओ को सुरक्षित स्थिति में रेस्क्यू कर लिया गया और आरोपियों को नीमच लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की है। सीईओ धुर्वे के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें...

रोजाना 40 नाबालिग अपराध की शिकार,रेप,अपहरण, मारपीट के सबसे ज्यादा केस

उज्जैन न्यूज मध्य प्रदेश नीमच एसपी अंकित जायसवाल अपहरण Neemuch News सीईओ का अपहरण एमपी न्यूज नीमच न्यूज