7 घंटे ग्रामीणों ने नीमच पुलिस को बनाए रखा बंधक, फोर्स ने पहुंचकर छुड़ाया

चौकड़ी गांव में तस्करी मामले की जांच के दौरान पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। विरोध करने पर पुलिस ने पथराव का जवाब लाठीचार्ज और आंसू गैस से दिया।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
neemuch-police-team
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चौकड़ी गांव में तस्करी मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों ने करीब सात घंटे तक बंधक बना लिया। जब पुलिस ने अपनी गाड़ियों और कर्मियों को निकालने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। हालांकि, पुलिस ने जैसे-तैसे अपने कर्मियों और वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है। दरअसल ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के नीमच जिले का बताया जा रहा है। 

नीमच से जोधपुर जा रही 60 किलो अफीम चित्तौड़ में पकड़ी, लग्जरी बस में तस्करी, ड्राइवर-कंडक्टर सहित नीमच का एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की जांच में बाधा डालने की कोशिश

चौकड़ी गांव में पुलिस टीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी की जांच के लिए पहुंची थी। आरोप है कि पुलिस ने एक युअवैध वसूलीवक से 30 किलो मादक पदार्थ जब्त किया था, जिसे बाद में 54 किलो बताया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्रवाई झूठी है और मादक पदार्थ तस्करी के नाम पर अवैध वसूली हो रही है।

फिल्मी स्टाइल में तस्करों से भिड़ी नारकोटिक्स टीम, चौंका देगा ये वीडियो

ग्रामीणों ने जेसीबी से पुलिस की गाड़ियों को रोका

पुलिस टीम जब आरोपी के साथ चौकड़ी गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने उनकी तीन गाड़ियों को घेर लिया और पुलिस वाहनों के सामने जेसीबी खड़ी कर दी। यह स्थिति तब और बिगड़ी जब पुलिस टीम ने अपनी गाड़ियों को निकालने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और आंसू गैस के गोले छोड़े गए।

नीमच में पुलिस पर फायरिंग और मादक पदार्थों के आरोप में फरार 20 हजार का इनामी तस्कर फतेहलाल गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों और विधायक का हस्तक्षेप

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। हालांकि, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे। विधायक ने एक घंटे से अधिक समय तक ग्रामीणों से बातचीत की, लेकिन वे शांत नहीं हुए।

सागर : नौनागिर हत्याकांड पर सरकार और CBI को SC का नोटिस, मांगा जवाब

पुलिस की कार्रवाई और भविष्य की योजना

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस हंगामे में शामिल कुछ लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात केस दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल, पुलिस अवैध मादक पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया में लगी है और गांव में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

 

मध्य प्रदेश नीमच न्यूज नीमच पुलिसकर्मी Neemuch police action नीमच पुलिस की कार्रवाई नीमच में मादक पदार्थ की तस्करी अवैध वसूली एमपी हिंदी न्यूज मादक पदार्थों