नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी, इस बार बदल गया यह अहम नियम
देश की सबसे बड़ी मेडिकल एंट्रेंस एक्जाम नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट) -2025 की परीक्षा 4 मई को होगी। इसके लिए नीट का एप्लीकेशन फॉर्म भी जारी हो चुका है।
देश की सबसे बड़ी मेडिकल एंट्रेंस एक्जाम नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट) -2025 की परीक्षा 4 मई को होगी। इसके लिए नीट का एप्लीकेशन फॉर्म भी जारी हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर फार्म भरा जा सकता है।
एक्जाम विशेषज्ञ डॉ. अवनीश पांडेय ने बताया पिछले चार साल में मध्यप्रदेश में करीब ढाई गुना स्टुडेंट्स की संख्या बढ़ी है। वहीं इंदौर की बात करें तो साल 2023 में इंदौर में 25 हजार स्टूडेंट्स ने 51 सेंटर्स पर नीट की परीक्षा दी थी तो वहीं साल 2024 में इंदौर से 29000 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनके लिए 53 सेंटर्स बनाए गए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वर्ष भी स्टूडेंट्स की संख्या पिछले सालों के मुकाबले बढ़ सकती है जिसके चलते सेंटर्स भी बढ़ेंगे।
एग्जाम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार नीट के फॉर्म भरने में एक नया नियम लागू किया गया है इसलिए स्टूडेंट्स को फॉर्म भरते समय बहुत सावधानी रखने की जरूरत है। स्टूडेंट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर फॉर्म भर सकते है।
नीट फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
नीट रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी स्टेज पर करेक्शन की सुविधा नहीं मिलेगी इसलिए बेहद सावधानी से फॉर्म भरें।
हर सेक्शन को सबमिट करने से पहले भरी गई जानकारी एडिट/ मॉडिफाई कर सकते हैं। इसलिए सबमिट बटन दबाने से पहले हर एक चीज ध्यान से चेक कर लें।
सर्टिफिकेट/ डॉक्यूमेंट्स अपलोड फॉर्मेट, फोटो, सिग्नेचर, फिंगर और थंब इंप्रेशन के बारे में दिए गए दिशानिर्देश अच्छी तरह पढ़ लें।
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ओटीपी के जरिए वेरिफाई करना जरूरी है। ये बहुत महत्वपूर्ण स्टेप है।
नीट क्वेश्चन पेपर मीडियम यानी प्रश्न पत्र की भाषा का चुनाव ध्यान से करें क्योंकि बाद में इसमें बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
एनटीए ने कहा है कि सिर्फ एक ही नीट एप्लिकेशन फॉर्म भरें। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी देनी होगी। किसी ऐसे नंबर और आईडी का इस्तेमाल करें जो एक्टिव हो और आपकी पहुंच में हो। स्टूडेंट्स के लिए अपने पैरेंट्स या गार्जियन का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना अनिवार्य है।