नए साल में रिटायर हो रहे एमपी के 30 से ज्यादा आईएएस-आईपीएस, मुख्य सचिव अनुराग जैन भी शामिल

मध्यप्रदेश में 2026 के अंत तक 32 अफसर रिटायर होंगे। इनमें 16 आईएएस और 16 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इनमें प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव, मुख्य सचिव अनुराग जैन और डीजीपी कैलाश मकवाना जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
new-year-2026-retirement-32-mp-officers-chief-secretary-anurag-jain
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को पांच पॉइंट में समझें-

  • 2026 के अंत तक मध्यप्रदेश में 32 वरिष्ठ अधिकारी रिटायर होंगे। इनमें 16 आईएएस और 16 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।

  • प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव अगले साल अगस्त में रिटायर होंगे, वे खनिज साधन और पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव हैं।

  • मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक साल का एक्सटेंशन मिला था। यदि दूसरा एक्सटेंशन नहीं मिला, तो वे 30 सितंबर 2026 को रिटायर हो जाएंगे।

  • पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना दिसंबर 2025 में रिटायर होंगे। साथ ही अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी रिटायर होंगे।

  • रिटायर होने वाले प्रमुख आईएएस अधिकारियों में अनुराग जैन, अलका उपाध्याय और उमाकांत उमराव शामिल हैं।

BHOPAL. 2026 के अंत तक मध्यप्रदेश में कई अफसर रिटायर होंगे। इन अफसरों में 16 आईएएस और 16 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इस तरह कुल 32 अधिकारियों का रिटायरमेंट साल 2026 में होना तय है। इन अफसरों में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव समेत डीजीपी का भी नाम शामिल है।

मुख्य सचिव अनुराग जैन सितंबर में होंगे रिटायर

मुख्य सचिव अनुराग जैन को अगस्त 2025 में एक साल का एक्सटेंशन मिला था। यदि उन्हें दोबारा एक्सटेंशन नहीं मिलता, तो वे 30 सितंबर 2026 को रिटायर हो जाएंगे। इस विस्तार के साथ, राज्य प्रशासन में अहम बदलावों की संभावना जताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...मुख्य सचिव अनुराग जैन को मिला 1 साल का एक्सटेंशन, शिवराज के कार्यकाल में इकबाल सिंह बैंस का दो बार बढ़ा था कार्यकाल

प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव होंगे रिटायर

इनमें 1996 बैच के आईएएस उमाकांत उमराव शामिल हैं। वे खनिज साधन और पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव हैं। उमाकांत उमराव अगले साल अगस्त में रिटायर होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी सरकार 3 लाख पद करेगी समाप्त, आदेश का विरोध कर रहा कर्माचारी संगठन, काम बंद करने की दी धमकी

आईपीएस अधिकारियों का रिटायरमेंट भी तय

मध्यप्रदेश में अगले साल 2026 में 16 आईएएस और 16 आईपीएस अधिकारियों का रिटायरमेंट होना है। इनमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना दिसंबर 2026 में रिटायर हो जाएंगे। इनके साथ कई अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी सेवा से बाहर होंगे। इनमें स्पेशल डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: 1.45 करोड़ के हवाला लूट केस में डीजीपी कैलाश मकवाना की बड़ी कार्रवाई, सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे सस्पेंड

रिटायर होने वाले प्रमुख आईएएस अधिकारी

आइएएस अफसरों की लिस्ट में अनुराग जैन (मुख्य सचिव), आईएएस अलका उपाध्याय (केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग), और उमाकांत उमराव (खनिज साधन विभाग) जैसे प्रमुख अधिकारी शामिल हैं। उनके साथ ही कई अन्य अहम अधिकारी भी अगले साल रिटायर होंगे।

क्र. सं.अधिकारी का नामवर्तमान पद/विभागसेवानिवृत्ति का महीना
1स्मिता भारद्वाजचेयरमैन, माध्यमिक शिक्षा मंडलमार्च
2संजय कुमारअपर सचिव, राजस्वअप्रैल
3अलका उपाध्यायसचिव, केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोगमई
4माल सिंह भयड़ियाएमडी, एमपी खादी ग्राम उद्योग बोर्डजून
5उमाकांत उमरावप्रमुख सचिव, खनिज साधन विभागअगस्त
6जी.एस. धुर्वेअपर कलेक्टर, बालाघाटअगस्त
7अनुराग जैनमुख्य सचिवसितंबर
8सुरेश कुमारकमिश्नर, चंबल संभागसितंबर
9आशीष श्रीवास्तवसचिव, इंटर स्टेट काउंसिल सचिवालय (गृह मंत्रालय)अक्टूबर
10अरुणा गुप्तासचिव, लोकायुक्त संगठनअक्टूबर
11चंद्रशेखर वालिम्बेअपर सचिव, राजस्वनवंबर
12रविंद्र कुमार चौधरीकलेक्टर, शिवपुरीनवंबर
13केदार सिंहकलेक्टर, शहडोलनवंबर
14ललित दाहिमासचिव, राजस्व मंडलदिसंबर
15संजय कुमार मिश्राअपर सचिव, आयुष विभागदिसंबर
16उर्मिला शुक्लाकमिश्नर, आर्कियोलॉजी विभाग

ये खबर भी पढ़िए...सोम डिस्टलरीज को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, करोड़ों के रिफंड पर ब्रेक, एमपी सरकार को मिली राहत

रिटायर होने वाले आईपीएस अधिकारी

आईपीएस अधिकारियों की सूची में कैलाश मकवाना (डीजीपी), अजय कुमार शर्मा (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन), और संजीव शमी (स्पेशल डीजी, टेलीकॉम) शामिल हैं। इन अधिकारियों की रिटायरमेंट से राज्य की पुलिस व्यवस्था में भी जरूरी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

क्र. सं.अधिकारी का नामवर्तमान पद/पदस्थापनासेवानिवृत्ति का महीना
1जगदीश डावरएसपी, बड़वानीजनवरी
2अंशुमान सिंहआईजी, लॉ एंड ऑर्डरफरवरी
3हिमानी खन्नाआईजी, सागर रेंजमार्च
4सविता सोहानेडीआईजी, शहडोलअप्रैल
5महेश चंद्र जैनडीआईजी, नारकोटिक्स, इंदौरमई
6संजीव शमीस्पेशल डीजी, टेलीकॉमजून
7संजय तिवारीआईजी, प्लानिंगजून
8आलोक रंजनडायरेक्टर, एनसीआरबीजुलाई
9अरविंद सक्सेनाआईजी, ग्वालियर रेंजजुलाई
10शशिकांत शुक्लाआईजी, एफएसएलजुलाई
11अजय कुमार शर्माचेयरमैन, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशनअगस्त
12आशुतोष रायएडीजी, आजाक पीएचक्यूअगस्त
13ए. साईं मनोहरएडीजी, इंटेलिजेंसअगस्त
14मिथिलेश शुक्लाआईजी, नर्मदापुरमअगस्त
15सोनाली मिश्राडीजी, रेलवे पुलिस बोर्डअक्टूबर
16कैलाश मकवानाडीजीपीदिसंबर

MP News मध्यप्रदेश आईएएस अलका उपाध्याय आईएएस उमाकांत उमराव डीजीपी कैलाश मकवाना मुख्य सचिव अनुराग जैन
Advertisment