1.45 करोड़ के हवाला लूट केस में डीजीपी कैलाश मकवाना की बड़ी कार्रवाई, सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे सस्पेंड

सिवनी में पुलिसकर्मियों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए हड़पने का गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में डीजीपी कैलाश मकवाना ने SDOP पूजा पांडे को सस्पेंड कर दिया है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
seoni-police-officers-suspended pooja pandey
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

SEONI. सिवनी में हवाला के करीब डेढ़ करोड़ रुपए हड़पने के मामले में एसडीओपी पूजा पांडे को डीजीपी कैलाश मकवाना ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, सिवनी जिले के बंडोल थाना इलाके में पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर व्यापारी के कर्मचारियों के साथ मारपीट और 1.45 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। 

इससे पहले मामले में जबलपुर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा ने नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था। बता दें कि पांडे के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।

हवाला के 3 करोड़ जब्त, डेढ़ करोड़ हड़पे

बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात, बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम के नेतृत्व में पुलिस ने सूचना के आधार पर महाराष्ट्र के जालना निवासी ज्वेलर्स सोहन परमार के कर्मचारियों से हवाला के करीब तीन करोड़ रुपए की नकदी जब्त की थी।

जब्ती के बाद पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से कर्मचारियों के साथ मारपीट की और हवाला की रकम में से करीब डेढ़ करोड़ रुपए हड़पने की योजना बनाई। कर्मचारियों को धमकाकर वहां से भगा दिया गया, लेकिन जब व्यापारी सोहन परमार को इस घटना की जानकारी मिली, तो उसने सिवनी कोतवाली में पुलिस पर लूट की शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें...सिवनी न्यूज: 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जालना के व्यापारी के करीब डेढ़ करोड़ रुपए हड़पने के आरोप

जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?

8 अक्टूबर, बुधवार की देर रात बंडोल पुलिस को टिप मिली थी कि कटनी से जालना जा रही एक कार (एमएच13ईके3430 ) में हवाला की बड़ी रकम 1.45 करोड़ रुपए छिपाई गई है। इसके बाद बंडोल पुलिस ने कार का पीछा किया और शीलादेही इलाके में उसे पकड़ लिया। बताया गया कि गाड़ी में जालना निवासी कथित हवाला कारोबारी-व्यापारी सोहन परमार और उसके साथ तीन-चार अन्य लोग थे। पुलिस ने वाहन से 1.45 करोड़ की रकम जब्त की है।

ये भी पढ़ें... कफ सिरफ से मौत का मामला : सीएम मोहन यादव ने तमिलनाडू सरकार को ठहराया जिम्मेदार

पुलिसकर्मियों पर सवाल: राशि जब्ती के बाद क्या किया?

जब पुलिस ने हवाला की रकम जब्त की, तो मामला बिगड़ने की बजाय सस्पेंशन की ओर बढ़ता गया। सूत्रों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने रकम की पूरी जब्ती को लेकर विवादित तरीके से कुछ राशि को वापस करने का प्रयास किया। पहले तीन करोड़ की राशि जब्ती की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में 1 करोड़ 45 लाख रुपए की रकम को जब्त करने की बात सामने आई। इसके बाद मामला गर्माया और पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठने लगे।

ये भी पढ़ें... MP News: मुलताई में आरएसएस प्रचारक के साथ मारपीट, भारी तनाव के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा

पुलिस कस्टडी में आरोपियों का मोबाइल कैसे पहुंचा नागपुर?

इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब पुलिस ने सोहन परमार और उसके साथियों को अपनी कस्टडी में लिया, तो उनके मोबाइल फोन नागपुर तक कैसे पहुंच गए? यह सवाल पुलिस प्रशासन के लिए एक यक्ष प्रश्न बन गया है। फिलहाल, यह पूरी घटना सिवनी जिले के पुलिस अधिकारियों के लिए चुनौती बन चुकी है और मामले की जांच जारी है।

एसपी ने कहा- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

सिवनी एसपी सुनील मेहता ने द सूत्र से कहा कि महाराष्ट्र के जालना निवासी व्यापारी सोहन परमार से 1.45 करोड़ रुपए की रकम जब्त की गई है। मामले की जांच की जा रही है और सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... मध्यप्रदेश में जहरीले कफ सिरप का कहर जारी, 2 और बच्चों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 22 तक पहुंचा

इनको पहले किया था निलंबित

उप निरीक्षक अर्पित भैरम, थाना प्रभारी बण्डोल, सिवनी,
प्रधान आरक्षक 203 माखन, एसडीओपी कार्यालय सिवनी,
प्रधान आरक्षक 447 रविन्द्र उईके, रीडर-एसडीओपी कार्यालय सिवनी,
आरक्षक 803 जगदीश यादव, एसडीओपी कार्यालय सिवनी,
आरक्षक 306 योगेन्द्र चौरसिया, एसडीओपी कार्यालय सिवनी,
आरक्षक चालक 582 रितेश, ड्राइवर एसडीओपी कार्यालय सिवनी,
आरक्षक 750 नीरज राजपूत, थाना बण्डोल, सिवनी,
आरक्षक 610 केदार, गनमैन-एसडीओपी सिवनी, 8वीं वाहिनी विसबल छिन्दवाड़ा,
आरक्षक 85 सदाफल, गनमैन-एसडीओपी सिवनी, 8वीं वाहिनी विसबल छिन्दवाड़ा।

सिवनी न्यूज MP News मध्यप्रदेश आईजी प्रमोद वर्मा एसडीओपी पूजा पांडे डीजीपी कैलाश मकवाना
Advertisment