नए साल पर एमपी के IAS, IPS और SAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा

मध्यप्रदेश में नए साल पर 176 आईएएस, आईपीएस और एसएएस अफसरों को नए पद मिलेंगे। आज, 31 दिसंबर को प्रमोशन आदेश जारी होने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
new year promotions ias ips sas mp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को पांच पॉइंट में समझें-

  • मध्यप्रदेश में 176 अफसरों को प्रमोशन नए साल पर हो सकता है।

  • इनके प्रमोशन को लेकर आज किसी भी समय आदेश जारी हो सकता है।

  • इसमें 71 आईएएस, 26 आईपीएस और 79 एसएएस अधिकारी शामिल होंगे।

  • 5 आईएएस, 25 एसएएस और 1 आईपीएस अधिकारी अनफिट पाए गए हैं।।

  • आईएएस अफसरों में तरुण भटनागर और कई अन्य की पदोन्नति रोक दी गई है।

BHOPAL. मध्यप्रदेश में 176 आईएएस, आईपीएस और एसएएस अधिकारियों के प्रमोशन का आदेश जल्द जारी हो सकता है। यह आदेश आज, 31 दिसंबर को जारी होने की संभावना है।

इससे अधिकारियों में नई पदोन्नति की उम्मीदें बढ़ गई हैं। जानकरी के अनुसार, 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी आशुतोष राय को स्पेशल डीजी बनाया जा सकता है। साथ ही, प्रमोद वर्मा को एडीजी बनाने की तैयारी है।

ये खबर भी पढ़िए...आदिवासी जमीन बिक्री विवाद में आईएएस कैलाश बुंदेला को क्लीनचिट, मिला प्रमोशन

आईएएस और आईपीएस अफसरों का होगा प्रमोशन

सूत्रों के अनुसार, आईएएस अफसरों में जीएडी के सचिव एम सेलवेंद्रम को प्रमोट करके प्रमुख सचिव बनाया जाएगा। आईपीएस अफसरों को आईजी, डीआईजी और एसएसपी जैसे पद मिलेंगे।

आईएएस अफसरों को सचिव, अपर सचिव और चयन ग्रेड मिलेगा। एसएएस अधिकारियों को डिप्टी, ज्वाइंट और एडीशनल कलेक्टर के पद मिलेंगे। सीनियर स्केल पदों की भी घोषणा की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...आईपीएस वीरेंद्र मिश्रा को दिल्ली में नई जिम्मेदारी, गृह मंत्रालय में बने डिप्टी सेक्रेटरी

प्रमोशन के आदेश जल्द जारी होंगे

मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, इन प्रमोशन का अधिकांश हिस्सा मौजूदा पदों पर ही किया जाएगा। कुछ आईएएस अधिकारियों के सचिव स्तर पर तबादले हो सकते हैं। इन सभी अधिकारियों को इस माह में डीपीसी में क्लियरेंस मिल चुका है।

कौन हैं प्रमोशन के लिए पात्र अधिकारी?

कुल मिलाकर 71 आईएएस, 26 आईपीएस और 79 एसएएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलने की उम्मीद है। हालांकि, 5 आईएएस, 25 एसएएस और 1 आईपीएस अधिकारी अनफिट पाए गए हैं। इन अधिकारियों को अगले साल तक इंतजार करना होगा।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: साब पर बट्टा लगाने वालों पर पर्दा डाल रहा आरजीपीवी

नामचीन अफसरों की होगी पदोन्नति

सूत्रों के अनुसार, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और सीपीआर दीपक सक्सेना को सचिव पद पर प्रमोट किया जाएगा। हालांकि, उन्हें वर्तमान पद पर ही बनाए रखा जाएगा। उज्जैन कमिश्नर आशीष सिंह, आबकारी कमिश्नर अभिजीत अग्रवाल और स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी भी सचिव पद पर प्रमोट होंगे। ये सभी 2010 बैच के अधिकारी हैं।

आईपीएस अफसरों के प्रमोशन

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी आशुतोष राय को स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। वहीं 2008 बैच के शियष ए, जयदेवन ए और ललित शाक्यवार जैसे अधिकारियों को आईजी के पद पर प्रमोट किया जाएगा। अन्य आईपीएस अफसरों में 11 डीआईजी और 10 अधिकारियों को एसएसपी जैसे चयन ग्रेड मिलेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...मनरेगा नाम बदलाव के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे दिग्विजय, शिवराज को घेरेंगे

आईपीएस वीरेंद्र मिश्रा का केंद्रीय गृहमंत्रालय में प्रमोशन

मध्यप्रदेश कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा को उप सचिव बनाया गया है। वह जल्द ही मध्यप्रदेश सरकार से रिलीव होंगे और केंद्रीय गृहमंत्रालय में शामिल होंगे।

एसएएस अफसरों के प्रमोशन

विभागीय जांच से बाहर आए 13 एसएएस अधिकारियों को भी प्रमोशन मिलने वाला है। 2025 में कुल 23 अफसरों को विभागीय जांच से क्लीन चिट मिली है। इनमें से 13 अफसरों का प्रमोशन तय है। यह पहली बार है जब इतने एसएएस अधिकारियों के मामले सुलझाए गए हैं।

कई अफसरों की पदोन्नति रुकी

वहीं, कई अफसरों की पदोन्नति रुक गई है। आईएएस अफसरों में तरुण भटनागर, अनुराग चौधरी और संतोष कुमार वर्मा की पदोन्नति रुक गई है। ऋषि गर्ग के खिलाफ विभागीय जांच के चलते उनकी पदोन्नति भी रुकी है।

इन अधिकारियों को छोड़कर, अन्य आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव और उप सचिव पदों पर पदोन्नति दी जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग इसको लेकर आज, शाम तक आदेश जारी कर सकता है। राज्य प्रशासनिक सेवा के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर को भी पदोन्नति मिल सकती है।

MP News मध्यप्रदेश दीपक सक्सेना भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह आबकारी कमिश्नर अभिजीत अग्रवाल आईपीएस वीरेंद्र मिश्रा
Advertisment