संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) की राज्य सेवा परीक्षा 2024 प्री 28 अप्रैल को नहीं होगी, 'द सूत्र' ने यह न्यूज 17 मार्च को ही ब्रेक कर दी थी। साथ ही यह भी कि अब 15 जून के बाद ही संभव होगी, वही हुआ। पीएससी ने औपचारिक सूचना बुधवार को जारी कर दी और नई तारीख 23 जून हो गई है।
पीएससी की सूचना में यह है
राज्य सेवा परीक्षा 2024 व राज्य वन सेवा परीक्षा 2024, प्री की तारीख 28 अप्रैल थी। लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम 2024 को देखते हुए यह परीक्षा अब 28 अप्रैल के स्थान पर 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 जून से आयोग की साइट से डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पीएससी प्री के पहले यूपीएससी ने भी प्री की तारीख में बदलाव किया है और अब यह 26 मई की जगह 16 जून को होना है। ऐसे में यूपीएससी और एमपीएससी प्री के बीच सात दिन का समय मिलेगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
MPPSC PRE 2024 अब जून में ही होगी, सोमवार को आयोग तारीख बढ़ाने के लिए करेगा बैठक
MPPSC ने अभी तक प्री 2024 पर नहीं लिया फैसला, UPSC ने 48 घंटे में प्री की नई तारीख घोषित कर दी
मेन्स 2024 भी आगे बढ़ेगी
आयोग की पूर्व सूचनी के अनुसार राज्य सेवा मेन्स 22 जुलाई से प्रस्तावित है, लेकिन अब परीक्षा 23 जून से हो रही है तो रिजल्ट आने में ही एक माह का समय लगेगा यानि यह जुलाई अंत तक आएगा। इसके बाद यदि दो माह का समय भी दिया जाता है तो परीक्षा सितंबर अंत या अक्टूबर में ही संभव हो सकेगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का दूसरा दौर भी स्थगित
इसी तरह आयोग की 1669 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती भी अटकी हुई है। तीन मार्च पहला दौर होना था जो हाईकोर्ट केस के कारण अटक गया और दूसरा दूसरा 2 जून को प्रस्तावित था, वह भी लोकसभा चुनाव के साथ ही हाईकोर्ट केस पर शासन द्वारा कोई फैसला लेने तक संभव नहीं होगा। इसे भी निरस्त करने की सूचना आयोग ने जारी कर दी है। 'द सूत्र' इसे भी पहले ही बता चुका था कि हाईकोर्ट केस पर अभी तक सरकार कोई फैसला नहीं ले सका है कि उम्र छूट मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट फैसले पर अपील में जाना है या फिर उम्र छूट देना है। इसी उलझन के चलते और लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह भी स्थगित हो गई है।
राज्य सेवा मेन्स 2023 के लिए आवेदन सूचना जारी
उधर आयोग ने राज्य वन सेवा मेन्स 2023 के लिए आवेदन सूचना जारी कर दी है। इसके लिए 16 अप्रैल से 15 मई तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 30 जून को आयोजित होगी।