/sootr/media/media_files/2025/12/26/nhm-training-absent-2025-12-26-20-13-34.jpg)
BHOPAL. उपस्वास्थ्य केंद्रों पर अनुपस्थिति पर NHM ने 24 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को नोटिस जारी किया है। NHM ने इन सभी सीएचओ से दो लाख रुपए की बांड राशि जमा न करने पर वसूली की चेतावनी दी है। ये सीएचओ राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। NHM में चयन के बाद उपस्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्ति के लिए बांड भी भरा गया था। लेकिन वे अब लंबे समय से गायब हैं।
एनएचएम के खर्च पर लिया प्रशिक्षण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों को NHM द्वारा कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण कोर्स कराया गया था। छह माह के इस प्रशिक्षण कोर्स पर NHM द्वारा राशि खर्च की गई थी। मिशन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से ग्रामीण उपस्वास्थ्य केंद्रों पर सीएचओ के पद पर काम करने का अनुबंध किया गया था।
मध्यप्रदेश में छात्र संघ चुनाव के लिए आंदोलन करेगी ABVP, सरकार के खिलाफ बगावत की चेतावनी
प्रशिक्षण के बाद ड्यूटी पर नहीं पहुंचे
सीसीएच प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों को उपस्वास्थ्य केंद्रों पर सीएचओ के रूप में कार्यभार संभालना था। जनवरी 2025 में ऑनलाइन परीक्षा कें माध्यम से इन अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। प्रशिक्षण के बाद जुलाई माह में उन्हें पदस्थापना स्थल के चयन का अवसर दिया गया।
NHM द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए उपस्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी नियुक्ति भी कर दी गई थी। इसके बावजूद अभ्यर्थी जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सत्यापन कराने नहीं पहुंचे। उन्होंने नियुक्ति स्थल पर भी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई।
कर्मचारियों के वेतन पर छत्तीसगढ़ सरकार की मुफ्त योजना हावी, बजट 30 प्रतिशत तक कम
सीएचओ न होने से ठप हुए स्वास्थ्य केंद्र
चयन के बाद भी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के काम पर नहीं पहुंचने से ग्रामीण क्षेत्रों के दो दर्जन से ज्यादा उपस्वास्थ्य केंद्र ठप पड़े रहे। सीएचओ की नियुक्ति न होने से स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार व्यवस्था गड़बड़ा गई थी। इसे देखते हुए एनएचएम ने अक्टूबर में दूसरी बार दस्तावेज सत्यापन और उपस्थिति दर्ज कराने का मौका दिया। इसके बाद भी अभ्यर्थियों ने 15 नवम्बर तक नियुक्ति स्थल पर आमद दर्ज नहीं कराई। अब अभ्यर्थियों को आमद न कराने पर 2 लाख रुपये की बांड राशि जमा करने की चेतावनी दी गई है।
JNKVV में नौकरी का झांसा देकर रेप : कृषि विश्वविद्यालय के बाबू और प्यून की काली करतूत
प्रशिक्षण के बदले देनी थी तीन साल सेवा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के खर्च पर 6 माह का कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण कोर्स करने के बदले में अभ्यर्थियों से बांड भराया गया था। अभ्यर्थियों ने तीन साल ग्रामीण उपस्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात रहकर काम करने या दो लाख रुपए जमा कराने का अनुबंध किया था। इसके बावजूद दो दर्जन से ज्यादा सीएचओ प्रशिक्षण लेने के बाद आवंटित स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थिति दर्ज कराने नहीं पहुंचे।
मेडिकल-IT छात्रों के लिए सीधी भर्ती, 311 पदों पर Chennai Corporation Vacancy नोटिफिकेशन जारी
इन्हें दिए गए वसूली के नोटिस
एनएचएम द्वारा सीएचओ (Community Health Officer) के रूप में चयनित अनीता परमार को सिंगरौली के देवसर ब्लॉक में तैनात किया गया था। करिश्मा चाडोकर को चितरंगी के सकारिया, पूजा शर्मा को सीधी के सिहावल ब्लॉक में नियुक्त किया गया। रचना तेलंग को न्यू भितारी, अर्चना विश्वकर्मा को पन्ना के शाहनगर ब्लॉक में तैनात किया गया। शीतल बघेल को छतरपुर के लौंडी ब्लॉक में बाछौन और डिंडोरी के करांजिया ब्लॉक में अनीता मेदा को नियुक्त किया गया। शाहपुरा ब्लॉक के कुत्दार में मोहित पटेल को भी तैनात किया गया। इन सभी को वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ. प्रभाकर तिवारी की ओर से कार्यस्थल पर आमद दर्ज न कराने पर बांड राशि जमा करने का नोटिस दिया गया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us