/sootr/media/media_files/2025/12/26/agriculture-university-rape-case-2025-12-26-19-26-27.jpg)
Photograph: (the sootr)
jabalpur. जबलपुर में स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (JNKVV) से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवती के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म किया गया। यह घटना विश्वविद्यालय के एक बाबू और प्यून ने अंजाम दिया। घटना सामने आने व शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोशल मीडिया से युवती को मिली थी जानकारी
पीड़िता जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र की रहने वाली है। करीब 20 दिन पहले उसे सोशल मीडिया के जरिये जानकारी मिली कि कृषि विश्वविद्यालय में संविदा नियुक्तियों के लिए कुछ पद रिक्त हैं। जानकारी की पुष्टि के लिए युवती ने विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दिए फोन नंबर पर कॉल किया।
यह कुलगुरु कार्यालय का टेलीफोन नंबर था। इस कॉल पर विश्वविद्यालय में पदस्थ यूडीसी दुर्गाशंकर सिंगरहा ने फोन उठाया। उसने वैकेंसी की बात सही बताते हुए सभी दस्तावेज विश्वविद्यालय लाने को कहा।
यह खबरें भी पढ़ें...
तमिलनाडु से आया धमकी भरा मेल, जबलपुर खमरिया फैक्ट्री सहित कई अन्य वीआईपी जगहों को उड़ाने की धमकी
जबलपुर में करोड़ों का घोटाला, पूर्व DPM विजय पांडे पर आरोप, दो साल की खरीदी का रिकॉर्ड गायब
कार्यालय में मुलाकात, नौकरी का झूठा भरोसा
अगले दिन युवती अपने सभी दस्तावेज लेकर विश्वविद्यालय पहुंची। यहां उसकी मुलाकात 58 वर्षीय दुर्गाशंकर सिंगरहा से हुई। कार्यालय में दस्तावेज जमा कराने के बाद आरोपी ने युवती को भरोसा दिलाया कि वह कुलगुरु से बात कर उसकी नौकरी लगवा देगा। इसके बाद युवती वापस घर चली गई। इस दौरान शहर में एक-दो बार दोनों की मुलाकात भी हुई, जहां हर बार नौकरी लगने का आश्वासन दिया जाता रहा।
25 दिसंबर को छुट्टी के दिन बुलवाया विश्वविद्यालय
25 दिसंबर को दोपहर में दुर्गाशंकर ने युवती को फोन कर विश्वविद्यालय बुलाया और कहा कि इंटरव्यू की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। आरोपी की बातों में आकर युवती गुरुवार शाम विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषि नगर कॉलोनी पहुंची। यहां दुर्गाशंकर ने उसे प्यून मुकेश सेन के घर बुलाया। पीड़िता के अनुसार, कुछ देर साथ बैठने के बाद मुकेश ने घर से बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर लिया।
बंद कमरे में हुई हैवानियत
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर पहले उसे घर बुलाया गया। फिर उसके साथ रेप किया गया। युवती चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी। घटना के बाद दोनों आरोपी उसे धमकाते हुए विश्वविद्यालय कैंपस से बाहर ले गए।
यहां उससे कहा कि अगर वह चुप रही तो नौकरी लग जाएगी, वरना उसकी बदनामी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि आरोपों के अनुसार यह पूरी घटना कृषि नगर में हुई जो विश्वविद्यालय के परिसर में ही स्थित है।
हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची पीड़िता
घटना के बाद युवती किसी तरह रात में घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती बताई। अगले दिन शुक्रवार को वह आधारताल थाना पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेप की धाराओं में केस दर्ज किया।
एफआईआर दर्ज होते ही आधारताल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
यह खबरें भी पढ़ें...
जबलपुर रिश्वत कांड : जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर की CBI को मिली रिमांड
विश्वविद्यालय की साख पर सवाल
इस घटना ने कृषि विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नौकरी की आस में आई युवती के साथ विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों द्वारा की गई दरिंदगी ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us