/sootr/media/media_files/2025/01/11/Vjy6pVO2pw7QDIT19VoR.jpg)
omlkareshwar temple
मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर के दक्षिणी तट पर स्थित ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग और उसके आसपास के मंदिरों का विकास किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 2028 में आयोजित होने वाले उज्जैन सिंहस्थ से पहले पूरा किया जाएगा। नर्मदा नदी के दो तटों पर ओंकारेश्वर और ममलेश्वर मंदिर स्थित हैं। इस परियोजना में यहां के काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ अन्य छोटे-बड़े मंदिरों को भी शामिल किया गया है।
सिंहस्थ में अपनाया जाएगा प्रयागराज और हरिद्वार कुंभ का मॉडल: मोहन यादव
ममलेश्वर मंदिर क्षेत्र में होंगे कई सुधार
इस प्रोजेक्ट के तहत ममलेश्वर मंदिर क्षेत्र में कई जरूरी सुधार किए जाएंगे। इनमें प्रतीक्षा स्थल (waiting area), पार्किंग, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, मंदिरों का पुनरोद्धार (restoration), मॉडर्न लाइटिंग और घाट को सुधारने का काम भी शामिल है। इस काम से पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और मंदिर क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ेगा।
सिंहस्थ 2028 के लिए CM ने दिए निर्देश, हर 15 दिन में होगी मॉनिटरिंग
6 मीटर चौड़ा पुल
ममलेश्वर मंदिर से काशी विश्वनाथ मंदिर (ओंकारेश्वर) तक पहुंचने के लिए 6 मीटर चौड़ा पुल बनाया जाएगा। इसके अलावा, 100 करोड़ रुपए के बजट से पूरे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने और पहुंच मार्ग को चौड़ा करने का काम भी किया जाएगा, जिससे लोगों को यात्रा में सुविधा होगी।
कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ, महाकुंभ और सिंहस्थ में क्या अंतर है, जानें
महाकुंभ में श्रद्धालुओं को 80% तक छूट पर मिलेंगी दवाएं, खुलीं दुकानें
ममलेश्वर मंदिर की विशेषताएं
ममलेश्वर मंदिर पांच मंजिला है और हर तल पर शिवालय स्थित है। यहां से ओंकारेश्वर मंदिर के शिखर के दर्शन भी होते हैं, जो एक खास अनुभव देता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक