वन नेशन-वन स्टूडेंट पॉलिसी: डेढ़ करोड़ बच्चों की बनेगी APAAR आईडी
एमपी में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के लिए APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry) आईडी बनाई जाएगी। वन नेशन-वन स्टूडेंट पॉलिसी के तहत छात्रों का डिजिटल शिक्षा रिकॉर्ड तैयार होगा।
मध्य प्रदेश में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के लिए APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry) आईडी बनाई जाएगी। राज्य सरकार ने केंद्र की वन नेशन-वन स्टूडेंट पॉलिसी के तहत इस प्रक्रिया को अगले शिक्षा सत्र से अनिवार्य करने की तैयारी की है।
इस आईडी को बनाने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र और लोक शिक्षण आयुक्त कार्यालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। वन नेशन वन स्टूडेंट(One Nation-One Student) पॉलिसी के तहत यह आईडी बनाने का काम किया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र के माध्यम से आईडी बनवाने का काम कक्षा 1 से कक्षा 8 तक अध्ययनरत सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कराया जाएगा। वहीं, कक्षा 9 से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के मामले में यह काम लोक शिक्षण आयुक्त कार्यालय द्वारा किया जाएगा।
प्रदेश में करीब 1400 सीबीएसई स्कूल हैं, जिनमें लगभग 2.25 लाख से 2.5 लाख छात्र अध्ययनरत हैं। इन छात्रों के लिए भी अपार आईडी बनाई जाएगी। यह प्रक्रिया आगामी शिक्षा सत्र से पहले पूरी करने का लक्ष्य है।