वन नेशन-वन स्टूडेंट पॉलिसी: डेढ़ करोड़ बच्चों की बनेगी APAAR आईडी

एमपी में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के लिए APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry) आईडी बनाई जाएगी। वन नेशन-वन स्टूडेंट पॉलिसी के तहत छात्रों का डिजिटल शिक्षा रिकॉर्ड तैयार होगा।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
one nation one STUDENT
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के लिए APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry) आईडी बनाई जाएगी। राज्य सरकार ने केंद्र की वन नेशन-वन स्टूडेंट पॉलिसी के तहत इस प्रक्रिया को अगले शिक्षा सत्र से अनिवार्य करने की तैयारी की है।

क्या है 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' स्कीम, 1.8 करोड़ छात्रों को होगा लाभ

आईडी बनाने जारी किए निर्देश

इस आईडी को बनाने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र और लोक शिक्षण आयुक्त कार्यालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। वन नेशन वन स्टूडेंट(One Nation-One Student) पॉलिसी के तहत यह आईडी बनाने का काम किया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र के माध्यम से आईडी बनवाने का काम कक्षा 1 से कक्षा 8 तक अध्ययनरत सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कराया जाएगा। वहीं, कक्षा 9 से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के मामले में यह काम लोक शिक्षण आयुक्त कार्यालय द्वारा किया जाएगा। 

प्रदेश में करीब 1400 सीबीएसई स्कूल हैं, जिनमें लगभग 2.25 लाख से 2.5 लाख छात्र अध्ययनरत हैं। इन छात्रों के लिए भी अपार आईडी बनाई जाएगी। यह प्रक्रिया आगामी शिक्षा सत्र से पहले पूरी करने का लक्ष्य है।

ESB वन स्टेट वन एग्जाम फीस पर क्या करेगा, सेंटर भी दूर नहीं आए इसके लिए यह उठा रहा कदम, SI व अन्य भर्ती पर यह बोले

आईडी बनाने की प्रक्रिया

प्रदेश में 9 और 10 दिसंबर को अपार आईडी जनरेट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

• लॉगिन प्रक्रिया: प्रभारी शिक्षक एसडीएमएस पोर्टल पर अपने स्कूल की यूजर आईडी से लॉगिन कर स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करेंगे।

• अपार मॉड्यूल: इस मॉड्यूल का उपयोग करके सभी छात्रों की यूनिक अपार आईडी बनाई जाएगी।

• पैरेंट्स-टीचर मीटिंग: पहले अभिभावकों को जानकारी देने के लिए जिलों में बैठकें आयोजित होंगी।

• गार्जियंस की सहमति: सहमति मिलने के बाद ही छात्रों की आईडी जनरेट की जाएगी।

7 दिन में परीक्षा परिणाम घोषित करें, हर छात्र को मुआवजा दे MP बोर्ड

किस- किसको जिम्मेदारी

• कक्षा 1-8 के लिए राज्य शिक्षा केंद्र।

• कक्षा 9-12 के लिए लोक शिक्षण आयुक्त कार्यालय।

 

FAQ

APAAR आईडी क्या है?
छात्रों का डिजिटल शिक्षा रिकॉर्ड रखने के लिए यूनिक आईडी।
इसमें कौन-कौन से छात्र शामिल होंगे?
कक्षा 1-12 के सरकारी, अशासकीय और सीबीएसई स्कूलों के छात्र।
यह प्रक्रिया कब शुरू होगी?
अगले शिक्षा सत्र से अनिवार्य होगी; अभियान 9-10 दिसंबर को।
आईडी तैयार करने में गार्जियंस की क्या भूमिका है?
गार्जियंस की सहमति अनिवार्य है।
इसका उद्देश्य क्या है?
छात्रों का एक केंद्रीकृत और डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करना।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news One Nation-One Student मध्य प्रदेश MP News हिंदी न्यूज APAAR ID Card मध्य प्रदेश शिक्षा नीति