एक राज्य, एक जांच, फिर भी रेट में गजब का अंतर, आखिर एमपी स्वास्थ्य विभाग क्यों कर रहा है 3 गुना भुगतान?

मध्यप्रदेश में सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में एक ही जांच के लिए अलग-अलग दरें ली जा रही हैं। वहीं अब इसको लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आखिर क्यों स्वास्थ्य विभाग इस गड़बड़ी पर ध्यान नहीं दे रहा है...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
madhya-pradesh-health-department-paying-three-times-different-rates
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में हो रही जांचों की कीमतों में असमानताएं अब एक बड़ा सवाल बन गई हैं। सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल में एक ही जांच के लिए अलग-अलग दरें क्यों हैं? ऐसा तब हो रहा है, जब एक ही कंपनी इन अस्पतालों के लिए जांचें करवा रही है। वहीं सरकार की तरफ से पूरा भुगतान किया जा रहा है। बता दें कि सिविल अस्पताल में एक जांच के लिए जहां 133 रुपए खर्च हो रहे हैं, वहीं जिला अस्पताल में वही जांच 317 रुपए की दर से की जा रही है। यह गड़बड़ी पांच साल से अनदेखी हो रही है। एमपी स्वास्थ्य विभाग इस असमानता पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा?

क्या है साइंस हाउस और पीओसीटी सर्विसेज का रोल?

2019 में प्रदेश सरकार ने साइंस हाउस और पीओसीटी सर्विसेज (कंसोर्टियम) को प्रदेश के 85 जिला अस्पतालों में लैब संचालन का जिम्मा सौंपा था। यह कंपनी दावा करती है कि वह सीजीएचएस-एनएबीएल दरों से 31% कम दर पर जांचें करवा सकती है। वहीं, इस कंपनी के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में भी लैब चलाए जा रहे हैं। यहां दरों में और भी अधिक छूट मिलती है।

ये खबर भी पढ़िए...फर्जी डॉक्टरों पर MP के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई अवैध क्लीनिक किए सील

मेडिकल कॉलेजों में दरें क्यों कम हैं?

मेडिकल कॉलेजों में अलग-अलग दरें लागू हैं। पिछले साल मेडिकल कॉलेजों की लैब का कार्य एनएसीएल को सौंपा गया था। एनएसीएल 71% की छूट देकर जांचें करवा रहा है। बावजूद इसके इन मेडिकल कॉलेजों में हर दिन 8000 से 10 हजार जांचें होती हैं। इस दर पर यह कंपनी सबसे सस्ती जांचें करवा रही है। लेकिन सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...सुप्रीम कोर्ट ने MP के पैरामेडिकल कॉलेजों को दी बड़ी राहत, हाईकोर्ट की रोक को हटाया, मिल सकेगा अब प्रवेश

MP में मेडिकल जांच रेट की खबर पर एक नजर

  • प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में एक ही जांच के लिए अलग-अलग दरें, जबकि एक ही कंपनी जांचें करवा रही है। उदाहरण स्वरूप, सिविल अस्पताल में एक जांच 133 रुपए में होती है, जबकि जिला अस्पताल में वही जांच 317 रुपए की दर से की जा रही है।

  • 2019 में साइंस हाउस और पीओसीटी सर्विसेज को प्रदेश के 85 जिला अस्पतालों में लैब संचालन का जिम्मा सौंपा गया था, और यह दावा करती है कि वे कम दरों पर जांचें करवा सकती हैं।

  • मेडिकल कॉलेजों में जांच की दरें कम हैं, जहां एनएसीएल कंपनी 71% छूट दे रही है, और वहां हर दिन 8000 से 10,000 जांचें की जाती हैं।

  • प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जांच दरों में असमानता को गलत बताया और एक समान दर लागू करने की बात कही।

  • साइंस हाउस के सीईओ पुनीत दुबे ने कहा कि उनकी कंपनी टेंडर के आधार पर ही जांच दरें निर्धारित करती है, और इसमें कोई फर्क नहीं किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...MP सरकार के इस अभियान में पिछड़े 14 मंत्री, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा-राजेंद्र शुक्ला भी पीछे

एक ही दर होनी चाहिए - स्वास्थ्य मंत्री

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इस गड़बड़ी को गलत बताया। उनका कहना है, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि एक ही जांच के अलग-अलग रेट हैं। यदि ऐसा हो रहा है, तो यह गलत है। हम इसकी जांच करेंगे और प्रदेश में एक ही दर पर जांच की सुविधा प्रदान करेंगे।

जांच की गुणवत्ता हो एक, रेट भी हों समान

पूर्व एनएचएम संचालक डॉ. पंकज शुक्ला ने इस मुद्दे पर कहा, प्रदेश में स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा विभाग अब एक हो गए हैं। लैब में जांच की गुणवत्ता, रिएजेंट और उपकरण समान हैं, तो फिर रेट भी समान होने चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: खराब सोयाबीन फसल का जायजा लेने खेतों में उतरे सीएम मोहन यादव, बोले- मिलेगा मुआवजा

टेंडर की शर्तें और कंपनी का पक्ष

साइंस हाउस के सीईओ पुनीत दुबे ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी। उनका कहना है, हमने जो टेंडर में रेट्स प्राप्त किए थे, उन्हीं के आधार पर हम जांच कर रहे हैं। हम रेट में कोई फर्क नहीं कर रहे हैं। कंपनी ने टेंडर के अनुसार ही डिस्काउंट कोट किया है।

10 प्रमुख जांचें, सिस्टम में सबके अलग रेट

टेस्ट का नामजिला अस्पताल में कीमतसीएचसी कीमतमेडिकल कॉलेज कीमत
सीरम क्रियाटिनिन43.4725.8518.27
सीरम यूरिक एसिड43.4727.7318.27
एचबी ए1सी103.5093.5343.50
एसजीओटी43.4729.6118.27
एसजीपीटी43.4729.6118.27
डी-डाइमर317206.80133.40
विटामिन डी457311.61192.27
विटामिन बी12198.72135.3683.52
टी351.7541.3621.75
टी451.7541.3621.75
आयरन71.7647.4730.16
नोट: यह जानकारी बेस प्राइस पर दिए गए डिस्काउंट के अनुसार

एमपी स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य विभाग MP News मध्यप्रदेश जिला अस्पताल सिविल अस्पताल मेडिकल कॉलेज राजेंद्र शुक्ला स्वास्थ्य मंत्री सरकारी अस्पताल
Advertisment<>