/sootr/media/media_files/2025/09/17/hira-adiwasi-mihala-2025-09-17-17-40-08.jpg)
मध्यप्रदेश का पन्ना जिला हीरों की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। यहां की जमीन किसकी किस्मत बदल दे, यह कोई नहीं जानता। हाल ही में पन्ना जिले के बड़वारा इलाके की आदिवासी महिला विनीता गोंड के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। विनीता को हीरा खदान क्षेत्र में एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।
राजपुर, बड़वारा की रहने वाली विनीता गोंड ने हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर अपने साथियों के साथ खुदाई का काम शुरू की थी। उन्होंने मेहनत और उम्मीद के साथ खुदाई का काम शुरू किया और इसी दौरान उन्हें तीन अनमोल हीरे मिले। यह खोजना विनीता और उनके परिवार के लिए किसी सपने से कम नहीं था।
ये भी पढ़िए...पन्ना न्यूज: हीरे के लिए हो रही गहरी खुदाई, पन्ना में किसान कमीशन पर दे रहे जमीन
हीरों पर बड़ी कीमत मिलने की उम्मीद
विशेषज्ञों के अनुसार, विनीता द्वारा पाए गए हीरों का वजन अलग-अलग है। इनमें से पहला हीरा 7 सेंट का, दूसरा 1 कैरेट 48 सेंट का और तीसरा 20 सेंट का है। इनमें से एक हीरा "जेम्स क्वालिटी" का है, जिसे बेहद ऊंची श्रेणी का माना जाता है। जबकि बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं। लेकिन उनकी भी बाजार में अच्छी कीमत हो सकती है।
पन्ना में मिले हीरे की नीलामी जल्द
फिलहाल इन हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है और इनकी असली कीमत नीलामी के बाद ही तय की जाएगी। अधिकारी मानते हैं कि खासकर जेम्स क्वालिटी वाला हीरा लाखों रुपये का हो सकता है।
पन्ना में ऐसी कहानियां अक्सर सामने आती रहती हैं, जहां कभी किसी मजदूर या किसान की किस्मत चमक जाती है और वह हीरा ढूंढ़कर अमीर बन जाता है। यह पहली बार नहीं है जब पन्ना की जमीन से किसी साधारण परिवार की किस्मत बदली हो, लेकिन तीन हीरे एक साथ मिलना काफी दुर्लभ घटना मानी जा रही है।
ये भी पढ़िए...पन्ना के बाद अब MP की इन जगहों पर हीरे की खदान का खुलासा!
हीरे ने बदली विनीता गोंड की किस्मत
विनीता गोंड आदिवासी महिला हैं और सीमित साधनों के साथ अपना जीवन जी रही थीं। अब ये हीरे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। अगर नीलामी में इन्हें अच्छी कीमत मिलती है, तो उनका परिवार गरीबी की रेखा से ऊपर उठ सकता है। विनीता की किस्मत चमकने से इलाके के लोग भी खुशी महसूस कर रहे हैं और इसे भगवान की कृपा मान रहे हैं।
ये भी पढ़िए...लाल किले की सुरक्षा में सेंध, बेशकीमती सोने-हीरे जड़ा कलश हो गया चोरी, इतनी थी कीमत
पन्ना में हीरे की खुदाई जारी
पन्ना को "हीरे की धरती" के नाम से जाना जाता है। यहां के खदानों में काम करने वाले कई गरीब लोग केवल इस उम्मीद में खुदाई करते हैं कि उन्हें कभी न कभी अनमोल हीरा मिलेगा। विनीता की यह खोज उन सभी के लिए एक प्रेरणा बन सकती है, जो मेहनत और उम्मीद के साथ अपने भविष्य को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पन्ना के हीरे विदेशों में भी फेमस है।