/sootr/media/media_files/2025/05/26/YVXymY8SRyztpOLGfS6M.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
नीरज सोनी@छतरपुर
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
सागर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। रिश्वत की रकम पांच हजार रुपए थी। जांच के दौरान पटवारी पंकज दुबे के पिता ने नोट मुंह में लेकर निगल लिए। पुलिस ने उन्हें एक्स-रे के लिए अस्पताल भेजा। घर से सीसीटीवी का डीवीआर और अन्य साक्ष्य भी जब्त किए गए। पटवारी और उसके पिता दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
सागर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के निवास पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस पहुंची, पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने रिश्वत के नोट मुंह में डालकर चबा लिए। सबूत नष्ट करने की कोशिश में, उन्हें अस्पताल ले जाकर एक्स-रे कराया गया, लेकिन नोट नहीं मिले।
ये खबरें भी पढ़ें...
फर्जी दस्तावेजों से चना-मसूर बीज का किया गबन, EOW ने दर्ज किया केस
MP में सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली का नया कनेक्शन, जानें किसको मिलेगा
जब्त की गई सामग्री
लोकायुक्त टीम ने पटवारी के घर से सीसीटीवी का DVR और अन्य दस्तावेज जब्त किए। पटवारी और उसके पिता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और साक्ष्य नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया।
क्या एक्स-रे में नोट दिखाई दिए?
डॉक्टरों के अनुसार, कागज के नोट एक्स-रे में नहीं दिखते क्योंकि वे पेट में घुल जाते हैं। इसलिए नोटों का कोई सबूत नहीं मिला।
ये खबरें भी पढ़ें...
जबलपुर स्टेशन पर चार दिन का ब्लॉक, इंटरसिटी ट्रेन मदनमहल से होगी रवाना
इंदौर में सन्मति अस्पताल की डॉक्टर ने 6 माह की गर्भवती को दी एक्सपायरी दवाई, गर्भ में मर गया बच्चा
इस मामले में कानूनी प्रावधान...
- भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पटवारी पर केस दर्ज।
- पिता पर साक्ष्य नष्ट करने का आरोप।
- लोकायुक्त द्वारा जांच जारी।
रिश्वत मामले में महत्वपूर्ण तथ्य...
- पटवारी ने किसान से 5,000 रुपये रिश्वत मांगी।
- लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर पकड़ा।
- पिता ने नोट निगल लिए, एक्स-रे में नहीं दिखे।
- सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेज जब्त किए गए।
रिश्वत मामला | लोकायुक्त कार्रवाई | मध्यप्रदेश
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧