/sootr/media/media_files/2025/10/29/pench-tiger-reserve-bagh-viral-video-2025-10-29-14-44-10.jpg)
प्रशांत शुक्ला @ SEONI
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी का बताया जा रहा है। इसमें एक आदमी नशे में धुत होकर बाघ को प्यार से सहलाता हुआ नजर आ रहा है।
वहीं इस वीडियो को कई दिग्ज हस्तियों ने भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई...
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति नशे की हालत में सड़क पर दारू की बोतल लिए झूम रहा है। वहीं उसके बगल में एक बाघ बैठा हुआ है और वह व्यक्ति उसके सिर पर हाथ फेर रहा है।
ये 4 अक्टूबर 2025 की घटना है। जगह–पेंच टाइगर रिजर्व, एमपी।
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) October 29, 2025
52 साल का दिहाड़ी मजदूर राजू पटेल एक रात पत्ते खेलकर ठर्रे के नशे में टुन्न सूनी सड़क से चला जा रहा था।
उसी सड़क पर जंगल में बाढ़ से विस्थापित एक वयस्क रॉयल बंगाल टाइगर इस उधेड़बुन में बैठ था कि अब कहां जाऊं?
तभी… pic.twitter.com/qh1jSwOvwK
वीडियो को शेयर कर यूजर ने यह लिखा
वायरल वीडियो को शेयर कर यूजर ने लिखा कि यह घटना 4 अक्टूबर 2025 की है। यह मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व की बताई जा रही है। 52 साल के दिहाड़ी मजदूर राजू पटेल एक रात नशे में चूर सड़क पर चल रहे थे। उस समय पेंच टाइगर रिजर्व के पास जंगल में बाघ राजू के पास आकर बैठ गया।
राजू पटेल ने उस बाघ को सड़क पर बैठा देखकर उसे कुत्ता समझा और बिना सोचे-समझे उसके सिर पर हाथ फेर दिया। उसने बाघ को दारू की बोतल भी पेश की, लेकिन बाघ ने मना कर दिया। राजू पटेल ने फिर बाघ से कहा, रास्ते से हट जा, बिल्ली के बच्चे। इसके बाद वह अपनी मस्ती में आगे बढ़ गए, और बाघ वहीं बैठा रहा।
टाइगर रिजर्व के उप निदेशक ने वीडियो को किया खारिज
/sootr/media/post_attachments/889401c6-f60.png)
द सूत्र ने पेंच टाइगर रिजर्व के उप निदेशक रजनीश सिंह से इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए संपर्क किया। रजनीश सिंह ने वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा कि यह वीडियो पेंच टाइगर रिजर्व की सड़क पर नहीं, बल्कि कहीं और की जगह का हो सकता है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी बाघ के साथ ऐसी स्थिति पैदा नहीं हो सकती, जब तक कि वह बाघ पालतू न हो। इससे यह स्पष्ट होता है कि वीडियो पूरी तरह से गलत हो सकता है और इसे एआई के जरिए भी जेनरेट किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: 1 नवंबर से पहले एक बार फिर 5200 करोड़ का कर्ज लेगी एमपी सरकार
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us