/sootr/media/media_files/2025/11/03/person-self-immolates-ujjain-2025-11-03-23-43-04.jpg)
Ujjain. उज्जैन में फर्नीचर निर्माता राजेंद्र शर्मा ने पारिवारिक विवाद में खुद को आग लगा ली। इस घटना में वह 80% झुलस गए थे। सोमवार को इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर माधवनगर थाना क्षेत्र के शिवाजी पार्क में हुई। उन्हें गंभीर हालत में चरक अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें इंदौर रेफर किया गया था। शख्स का खुद को आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दंपती ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
मौत से पहले राजेंद्र ने पुलिस को बयान दिया था। इसमें उसने कहा था कि उसकी पत्नी ज्योति और बेटी माही को बहनोई संतोष कुमार ले गया है। इसी कारण उसने यह कदम उठाया। वहीं राजेंद्र की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह उसे भी जलाकर मारना चाहता था। लपटों में घिरा वह उसकी तरफ दौड़ा था।
इसके साथ ही उसने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीता था। साथ ही साथ सट्टा भी खेलता था। इसके लिए वह उससे हमेशा पैसे मांगता था। पैसे न देने पर वह उसे और तीन बेटियों से मारपीट करता था।
उज्जैन पत्नी से विवाद के बाद पति ने खुद को लगाई आग #Ujjain#DomesticDispute#SuicideAttempt#MarriageCrisis#FamilyConflict#TragicIncident#DomesticViolence#MentalHealthAwareness#FamilySeparation#MaritalIssues#DomesticAbuse#UjjainNews#thesootrpic.twitter.com/Czr1JeuNXY
— TheSootr (@TheSootr) November 3, 2025
ये भी पढ़ें...वन विभाग में लागू होंगे नए नियम, रेंजरों की बढ़ेगी सैलरी, जानें कितना होगा फायदा
बेटी ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप
राजेंद्र शर्मा की बेटी माही ने कहा कि 22 अक्टूबर को पापा ने उसे और मां को घर से निकाल दिया था। इसके बाद वे सभी शिवाजी पार्क में फूफा संतोष शर्मा के घर रहने आ गए थे। रविवार को पिता उन्हें लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने घर के बाहर हंगामा किया। जब सभी उन्हें रोकने आए, तो उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उन्होंने फूफा पर जो आरोप लगाए, वह गलत हैं।
ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (4 नवंबर): मध्यप्रदेश सहित देशभर में बारिश, ठंड और आंधी का असर
क्या बोलीं सीएसपी
सीएसपी दीपिका शिंदे ने कहा कि माही ने बताया कि उसके पिता मां से मारपीट करते थे। माही अपने पति मोंटी के साथ अलग रहती है। उसकी मां पति और दो छोटी बेटियों के साथ रहती है।
राजेंद्र के भाई ने लगाए ये आरोप
राजेंद्र के भाई अजय ने कहा कि भाई नागझिरी में सनराइज सिटी में रहता था। उसका पत्नी ज्योति से लंबे समय से विवाद चल रहा था। नागझिरी थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। आज उसे पत्नी ज्योति, दामाद मोंटी और रिश्तेदार संतोष शर्मा ने जला दिया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us