पेट्रोल-डीजल दो रुपए सस्ता, जानें मध्य प्रदेश के शहरों में किस भाव बिक रहा

लोकसभा चुनाव (  Lok Sabha Election 2024 ) से पहले मोदी सरकार ने आम जनता को राहत दी है। मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपए की कमी की गई है। नई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
tg

पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए की गिरावट

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. केंद्र सरकार ने पेट्रोल- डीजल प्रति लीटर 2 रुपए सस्ता कर दिया है। शुक्रवार सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो गई हैं। मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल नए रेट (  Petrol Diesel Price ) पर मिलेगा। भोपाल में पेट्रोल 106.75 रुपए प्रति लीटर पर मिलेगा, जबकि डीजल की कीमत 94 रुपए की जगह करीब 92 रुपए चुकानी पड़ेगी। इससे पहले देश में 21 मई 2022 पेट्रोल की कीमतों में कमी आई थी। आइए जानें मध्य प्रदेश के बड़े शहरों समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल डीजल की नई दरें क्या हैं?

ये खबर भी पढ़िए..MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में 37 IAS अफसरों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

ये खबर भी पढ़िए...बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता की हत्या का मामला, वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

MP के शहरों में पेट्रोल के रेट

14 मार्च दिन गुरुवार को पेट्रोल भोपाल में 108 रुपए 75 पैसे, ग्वालियर में 108 रुपए 58 पैसे, इंदौर में 108 रुपए 7o पैसे, जबलपुर में 108 रुपए 72 पैसे, सागर में 108 रुपए 62 पैसे, सतना में 110 रुपए 90 पैसे, उज्जैन में 109 रुपये और सिंगरौली में 108 रुपए 74 पैसे रहा। यानी शुक्रवार को 2 रुपये रेट कम होने के बाद नए दाम भोपाल में 106 रुपए 75 पैसे, ग्वालियर में 106 रुपए 58 पैसे, इंदौर में 106 रुपए 7o पैसे, जबलपुर में 106 रुपए 72 पैसे, सागर में 106 रुपए 62 पैसे, सतना में 108 रुपए 90 पैसे, उज्जैन में 107 रुपए और सिंगरौली में 106 रुपए 74 पैसे के आसपास होंगे। इसी तरह इंदौर में डीजल 91रुपए 97 पैसे, ग्वालियर में  डीजल 91 रुपए 84 पैसे, जबलपुर में डीजल 91 रुपए 99 पैसे, उज्जैन में डीजल के नए रेट करीब 92 रुपए 25 पैसे हो जाएंगे। दूरी के हिसाब से रेट में थोड़ा बहुत अंतर भी हो सकता है। आपको बताते चले कि करीब 22 महीने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट घटे हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...DA Hike in MP : मध्य प्रदेश में नहीं बढ़ा कर्मचारियों का DA, आज मंत्रालय के बाहर करेंगे प्रदर्शन

देश के प्रमुख्य शहरों में पेट्रोल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल 96 रुपए 72 पैसे से घटकर 94 रुपए 72 पैसे पर बिकेगा

मुंबई में पेट्रोल 106 रुपए 31 से घटकर 104 रुपए 31 पैसे पर बिकेगा

कोलकाता में पेट्रोल 106 रुपए 03 पैसे से घटकर 104 रुपए 03 पैसे पर बिकेगा

चेन्नई में पेट्रोल 102 रुपए 62 पैसे से घटकर 100 रुपए 62 पैसे पर बिकेगा

ये खबर भी पढ़िए..मध्य प्रदेश : सीएस वीरा राणा को मिला एक्सटेंशन, जून तक रहेंगी पद पर

प्रमुख्य शहरों में डीजल के दाम

दिल्ली में डीजल 89 रुपए 62 पैसे से घटकर 87 रुपए 62 पैसे पर बिकेगा

मुंबई में डीजल 94 रुपए 27 पैसे से घटकर 92 रुपए 27 पैसे पर बिकेगा

कोलकाता में डीजल 92 रुपए 76 पैसे से घटकर 90 रुपए 76 पैसे पर बिकेगा

चेन्नई में डीजल 94 रुपए 24 पैसे से घटकर 92 रुपए 34 पैसे पर बिकेगा

पेट्रोलियम मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ( Petroleum Minister Hardeep Puri )  ने ट्वीट किया पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। 

मध्य प्रदेश petrol-diesel price पेट्रोल-डीजल प्रति लीटर 2 रुपए सस्ता हरदीप पुरी Petroleum Minister Hardeep Puri