/sootr/media/media_files/2025/08/19/special-train-2025-08-19-23-49-46.jpg)
गया में पितृपक्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए रेल प्रशासन ने रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति के बीच विशेष पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस कदम से श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सुगमता और सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध होगा। साथ ही ट्रेनों में भारी भीड़ से भी राहत मिलेगी।
ट्रेन नंबर जारी
गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल
यह ट्रेन 07, 12 और 17 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09:30 बजे गया पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल
यह ट्रेन 10, 15 और 20 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर हो होगा स्टॉपेज
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी: भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-आन-सोन और अनुग्रह नारायण रोड।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष कदम
रेल प्रशासन के इस कदम से पितृपक्ष के दौरान गया जाने वाले यात्रियों को सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह विशेष ट्रेनें उन श्रद्धालुओं के लिए हैं जो श्राद्ध जैसे धार्मिक कार्यों के लिए गया जा रहे हैं। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को आने-जाने में आसानी होगी और ट्रेनों में भारी भीड़ से राहत मिलेगी।
पितृपक्ष में क्यों जाते है गया ?
पितृपक्ष दिवंगत आत्माओं को समर्पित होता है। इसका उद्देश्य उन्हें प्रसन्न करना, क्षमा मांगना और पित्र दोष से छुटकारा पाना है। इस दौरान श्रद्धा, तर्पण और पिंड दान जैसे अनुष्ठान किए जाते हैं। ये अनुष्ठान फाल्गु नदी में किए जाते हैं, उसके बाद विष्णुपद मंदिर, गया में विशेष प्रार्थना की जाती है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩