पीएम आवास योजना में शौचालय की राशि कर दी कम, समस्याओं में इजाफा

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिल रही राशि में कमी की गई है। अब शौचालय की राशि काटकर 12 हजार से 0 की गई है और केवल मजदूरी के लिए रकम दी जा रही है। इसके कारण कई लाभार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 

author-image
Manish Kumar
New Update
pm-awas-scheme-reduces-amount

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाली राशि में कमी की गई है। जहां पहले 1.5 लाख रुपए मिलते थे, अब केवल 1 लाख 20 हजार रुपए ही मिलेंगे। यह बदलाव किसानों और गरीबों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि शौचालय के लिए मिलने वाली राशि घटाई गई है। इससे पहले, लाभार्थियों को 1.5 लाख रुपए मिलते थे, जिसमें से 40 हजार रुपए की तीन किश्तें, 12 हजार रुपए शौचालय निर्माण के लिए और करीब 18 हजार रुपए मजदूरी के नाम पर मिलते थे। लेकिन, अब शौचालय निर्माण के लिए राशि पूरी तरह से खत्म कर दी गई है। अब केवल 40-40 हजार रुपए की तीन किश्तें दी जाती हैं और बाकी राशि मजदूरी के रूप में दी जाती है, जो कि मनरेगा के तहत प्राप्त होती है।

यह खबर भी पढ़ें... पीएम आवास योजना के छूटे लाभार्थियों का अक्टूबर से होगा सर्वे, शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी

शौचालय की कमी और खुले में शौच की समस्या

शौचालय के लिए मिलने वाली राशि के खत्म हो जाने से अब कई ग्रामों में शौचालयों की स्थिति खराब होने लगी है। लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। जिन परिवारों को नए आवास मिल रहे हैं, उनके पास शौचालय नहीं बन पा रहा है, जिससे वे फिर से खुले में शौच जाने पर विवश हैं।

यह खबर भी पढ़ें... इस दिन जारी होगी पीएम आवास योजना की पहली किस्त, हितग्राहियों को मिलेगा 2583 करोड़ रुपए

किस्तों की समस्या और अटकती रकम

मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना की किस्तों की भी समस्या बनी हुई है। कई परिवारों के घर तैयार हो चुके हैं, लेकिन दूसरी और तीसरी किस्तें जारी नहीं की गई हैं, जिसके कारण उनका काम अधूरा पड़ा हुआ है। इसके चलते, कई लाभार्थियों को किराए पर मकान लेकर काम शुरू करना पड़ा है।  

यह खबर भी पढ़ें... MP में पीएम आवास में चल रही शराब दुकान, आबकारी विभाग ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

शासन कर रहा समाधान की बात

जनपद पंचायत ब्यावरा के सीईओ राज कुमार मंडल ने बताया कि शौचालय की राशि के अटकने और मजदूरी की राशि को लेकर जल्द ही समाधान किया जाएगा।  दूसरी और तीसरी किस्त के लिए भी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें... पीएम आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही लापता हुईं 11 महिलाएं, जानें क्या है मामला

पीएम आवास योजना घर में शौचालय शौचालय PM आवास योजना एमपी न्यूज एमपी न्यूज हिंदी