प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0, जानें किसे मिलेगा योजना का लाभ और कैसे करें आवेदन ?

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत गरीब और मिडिल क्लास को मकान दिया जाएगा। इसके साथ ही किराए पर आवास और होम लोन पर 1.80 लाख तक की सब्सिडी दी जाएगी।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
10 लाख नए मकान
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 (PM Urban Housing Scheme 2.0) लॉन्च की गई। इस योजना का उद्देश्य शहरों में रहने वाले गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है। इसके तहत लोगों को मकान खरीदने या किराए पर लेने की सुविधा मिलेगी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले 5 सालों में 10 लाख नए मकान बनाए जाने की योजना है।

ये खबर भी पढ़िए...प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 : जानें किसे मिलेगा लाभ और क्या हैं योजना के नियम

योजना के प्रमुख लाभ

  • मकान के लिए आर्थिक मदद (Financial Assistance for House Construction) मिलेगी।
  • सस्ते मकान (Affordable Houses) बनाकर दिए जाएंगे।
  • किराए पर मकान (Rental Housing) भी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • होम लोन पर ब्याज सब्सिडी (Interest Subsidy on Home Loan) दी जाएगी, जिसमें 1.80 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी।

देखें किसको मिलेगा योजना का लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और मध्यम आय वर्ग (MIG) के परिवार शामिल हैं, जिनके पास कोई पक्का घर नहीं है। ये परिवार योजना के तहत घर खरीदने या निर्माण करने के लिए पात्र होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...PM मोदी आज किसानों को देंगे खास तोहफा, बढ़िया उपज देने वाली फसलों की 109 किस्में करेंगे लॉन्च

इसमें भी इन वर्गों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत आय वर्ग के आधार पर परिवारों का वर्गीकरण इस प्रकार है:

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): ₹3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार
  • निम्न आय वर्ग (LIG): ₹3 लाख से ₹6 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार
  • मध्यम आय वर्ग (MIG): ₹6 लाख से ₹9 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार

ब्याज सब्सिडी योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत, EWS, LIG और MIG परिवारों को होम लोन पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इन परिवारों को ₹35 लाख तक की कीमत वाले मकान के लिए ₹25 लाख तक के होम लोन पर 4 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह सब्सिडी पहले 8 लाख रुपए के लोन पर 12 वर्ष की अवधि तक लागू होगी। पात्र लाभार्थियों को 5-वार्षिक किश्तों में ₹1.80 लाख की सब्सिडी पुश बटन के माध्यम से जारी की जाएगी। लाभार्थी अपने खाते की जानकारी वेबसाइट, ओटीपी या स्मार्ट कार्ड के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...समर्थन मूल्य पर खरीदे जाएंगे धान, ज्वार और बाजरा, 4 अक्टूबर तक करा सकते हैं पंजीयन

आवेदन कैसे करें?

योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन (Online Application) और ऑफलाइन (Offline Application) दोनों तरीकों से किया जा सकता है। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज राज्य सरकारों द्वारा तय किए गए एजेंसियों में जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन पीएम आवास योजना की वेबसाइट https://pmay-urban.gov.in/ पर किया जा सकेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Madhya Pradesh मध्य प्रदेश Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना Mp news in hindi MP News Update प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 मध्यप्रदेश में मकान योजना Housing Scheme Madhya Pradesh