एमपी के छह लाख किसानों को नहीं मिलेगी PM Kisan Samman Nidhi की राशि, इस कारण रुका पैसा

भारत सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई, लेकिन आज भी प्रदेश के छह लाख अन्नदाता इस योजना का लाभ सा वंचित हैं। इसके कारण है इनके बैंक खातों की एक बड़ी कमी को बताया जा रहा है...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
PM Kisan Samman Nidhi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (  PM Kisan Samman Nidhi ) का लाभ अन्नदाताओं को तब तक नहीं मिलेगा, जब तक वह अपने बैंक खाते की ई-केवाइसी नहीं करवा लेते हैं। यही कारण है कि इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता से अब भी प्रदे श के कई किसान वंचित रह जाते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC 13% होल्ड रिजल्ट की सूची जारी करने से क्यों बच रहा है ? हाईकोर्ट के आर्डर की दो लाइन सबसे अहम

राजस्व महा अभियान

आपको बता दें कि मध्‍य प्रदेश में लगभग छह लाख 34 हजार 186 किसानों की ई-केवाइसी लंबित है। यह वे किसान हैं जिनको पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकृत किया गया है। अब इन किसानों की ई-केवाईसी करने का लक्ष्य तय किया गया है। 

मध्‍य प्रदेश में राजस्‍व महा अभियान ( Rajaswa Maha Abhiyan ) की शुरुआत की गई है। इसमें किसानों की लंबित ई-केवाईसी करने का लक्ष्‍य रखा गया है। इसके लिए राज्‍य सरकार ने राजस्‍व अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।

बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 जुलाई से प्रदेश में राजस्व महा अभियान-दो की शुरुआत की है, इसके तहत सभी तरह के लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण जिला कलेक्टरों द्वारा कराया जाना है।

ये खबर भी पढ़िए...MP में पीएम आवास में चल रही शराब दुकान, आबकारी विभाग ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

मध्‍य प्रदेश में हैं 87 लाख से भी अधिक किसान

  • मप्र में कुल 87 लाख 13 हजार 465 किसान पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत।
  • मप्र में चार लाख नौ हजार 812 किसानों की ई-केवाईसी लंबित है।
  • दो लाख 24 हजार 383 किसानों की ई-केवाईसी एवं रजिस्ट्रेशन लंबित।
  • इस तरह कुल छह लाख 34 हजार 186 किसान अब भी पीएम किसान योजना से वंचित हैं।
  • जानकारी के अनुसार पंजीकृत किसानों की ई-केवाईसी की जानी है।
  • इसके बाद ही इनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

ये खबर भी पढ़िए...बढ़ सकती है PM Kisan Samman Nidhi की किस्त, जानें सरकार क्या बना रही प्लान

रीवा जिले में सबसे अधिक लंबित

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सबसे अधिक ई-केवाईसी रीवा जिले में 21 हजार 503 लंबित हैं, जबकि सबसे कम हरदा जिले में तीन हजार 483 प्रकरण लंबित हैं।

जिला लंबित ई-केवाईसी
रीवा 21503
छतरपुर 19584
मुरैना 19261
शिवपुरी 18818
सतना 18741
भिंड 17527
सिवनी 17430
बैतूल 17068
छिंदवाड़ा 17054
बालाघट 16486
कटनी 16346
जबलपुर 14000
इंदौर 13000
ग्वालियर 13000
भोपाल 7364
हरदा 3483

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

breaking news पीएम किसान सम्मान निधि PM Kisan Samman Nidhi पीएम किसान सम्मान निधि योजना पीएम किसान सम्मान निधि क्या है mp news hindi Pm Kisan Samman Nidhi Yojana e-KYC big breaking news MP News Update