इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन तो सफल रहा है, लेकिन इसे शुरू करने की तारीख तय नहीं हो पा रही है। इसी बीच इसके औपचारिक उद्घाटन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। ऐसा बताया जा रहा था कि 20 मई 2025 को मेट्रो को पीएम मोदी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे, लेकिन उनके इस प्रोग्राम को अभी तक पीएमओ से अप्रूवल नहीं मिला है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि 31 मई को मां अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर भोपाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम में पीएम इंदौर मेट्रो को भी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखा सकते हैं। मेट्रो के इस कार्यक्रम को लेकर पीएमओ से अफसराें की बातचीत चल रही है।
शुरू कब से करेंगे पता नहीं
इंदौर में मेट्रो का सफर का आमजन का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 30 सितंबर 2023 को इसके ट्रायल रन का सफर किया था। उसके बाद से कई बार इसका ट्रायल रन किया जा चुका है। जिसमें मंत्री, विधायक और अफसर तक घूम चुके हैं।
यह खबर भी पढ़ें...पुलिस आरक्षक को आया गुस्सा तो BJP जिला उपाध्यक्ष पर चला दी गोली
अभी यह है तैयारी
मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.5 किमी रूट को अभी शुरू किया जा रहा है। इस सुपर प्रायोरिटी रूट के बाद स्टेशन नंबर तीन से रेडिसन चौराहे तक 12 स्टेशन तैयार हो चुके हैं। चार स्टेशन पर अभी काम बाकी है। मेट्रो स्टेशन पर अभी एस्केलेटर, प्रवेश व निकासी गेट लग रहे हैं। गांधीनगर स्टेशन से रेडिसन चौराहे तक अगस्त तक मेट्रो चलाने की योजना है।
यह खबर भी पढ़ें...मंत्री विजय शाह की टिप्पणी पर दर्ज FIR को लेकर HC की सख्त नाराजगी – कहा, ऐसी FIR से तो आरोपी को ही लाभ होगा
यह है मेट्रो का पहला चरण
मेट्रो के पहले चरण में कुल 17.50 किमी लंबाई है। लेकिन इसमें भी प्राथमिकता आधार पर हिस्से बांटे गए हैं।
1-पहला सुपर प्रायोरिटी चरण- 5.5 किमी यह गांधीनगर से टीसीएस तक- यहां सबसे पहले चलेगी।
2- टीसीएस से रेडिसन होते हुए रोबोट चौराहे तक- 12 किमी का हिस्सा
दूसरे चरण में यह रहेगा
1- रोबोट चौराहे से रीगल तक- 5.5 किमी
2- रीगल से गांधीनगर तक- 8.5 किमी
( कुल 14 किमी का हिस्सा)
- इस तरह पहले और दूसरे चरण को मिलाकर कुल 31.50 किमी में मेट्रो चलना है। इसकी लागत 7500 करोड़ है।
यह खबर भी पढ़ें...मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ी फटकार, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार
अभी यह किराया तय हुआ है- मिलेगी बंपर छूट
वहीं मेट्रो का प्रारंभिक किराया तय किया गया है। स्टेशन संख्या 1 से दो तक के लिए 20 रुपए, तीन से पांच तक के लिए 30 रुपए, 6 से 8 के लिए 40 रुपए, स्टेशन 9 से 11 तक के लिए 50 रुपए, स्टेशन 12 से 14 तक के लिए 60 रुपएऔर 15 से अधिक स्टेशन के लिए 80 रुपए होगा। मेट्रो कॉर्पोरेशन ने किराया सूची जारी कर दी है लेकिन पहले सप्ताह यात्रा पूर तरह से फ्री रहेगी, दूसरे सप्ताह इसमें 75 फीसदी की छूट मिलेगी तो फिर तीसरे सप्ताह 50 फीसदी की और आखिरी चौथे सप्ताह से तीन माह तक टिकट पर 25 फीसदी छूट मिलेगी।
यह खबर भी पढ़ें...जिसे मृत मानकर खुदवा दी गई कब्र...वो युवती 9 महीने बाद लौटी ज़िंदा!
सुबह 8 बजे से चलेगी
मेट्रो सुबह 8 बजे से रात आठ बजे तक 12 घंटे लगातार चलेगी और हर आधे घंटे में एक ट्रेन होगी। यह गांधीनगर से टीसीएस चौराहे तक सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर 5.5 किमी में अभी चलेगी। इस रूट पर कुल पांच स्टेशन होंगे। दिन भर में कुल 50 फेरे होंगे। शुरू में केवल पांच स्टेशन है इसलिए किराया 20 से 30 रुपए के बीच ही होगा।