BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ ( Azamgarh ) से देश के 16 एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होने ग्वालियर एयरपोर्ट ( Gwalior Airport ) की खूब तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा 'आज देशभर में 16 एयरपोर्ट के साथ मध्य प्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर में भी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन हुआ है। इनका काम कितनी तेजी से हुआ, इसका एक उदाहरण ग्वालियर का विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट ( Vijayaraje Scindia Airport ) है। यह सिर्फ 16 महीने में बनकर तैयार हो गया। पीएम ने कहा, 2019 में जो हमने शिलान्यास किए, वो चुनाव के लिए नहीं किए। वे धरातल पर उतर चुके हैं। आज 2024 में मेहरबानी करके इसे चुनाव की नजरों से न देखें। मैं 2047 तक देश को विकसित भारत ( INDIA ) बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश को दौड़ा रहा हूं।
राजमाता सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण
ग्वालियर में मंच से सीएम डॉक्टर मोहन यादव ( Dr. Mohan Yadav ) ने मुख्यमंत्री जन कल्याण ( संबल ) योजना 2.0 के तहत 30591 मजदूरों के बैंक अकाउंट में 678 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया ( Vijayaraje Scindia Airport ) की प्रतिमा का अनावरण भी इस अवसर पर किया गया।
ये खबर भी पढ़िए..बोल हरि बोल : नेता विहीन कांग्रेस..! कलेक्टर साहब की पियक्कड़ बीवी और राज्य मंत्रियों का दर्द…
लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद
ग्वालियर एयरपोर्ट के वर्चुअली लोकार्पण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Dr. Mohan Yadav ) जुड़े। उन्होंने मंच से मजदूरों के लिए 5 बड़ी घोषणाएं की हैं। पहली घोषणा, अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 1 हजार 6 सौ 25 रुपए से बढ़ाकर 11 हजार 4 सौ 50 रुपए प्रति महीना की जाएगी। दूसरी घोषणा, अर्धकुशल मजदूरों की मजदूरी 1 हजार 7 सौ 64 रुपए से बढ़ाकर 12 हजार 4 सौ 46 रुपए प्रति महीना की जाएगी। तीसरी घोषणा, खेतिहर मजदूर की मजदूरी 1 हजार 3 सौ 96 रुपए से बढ़ाकर 9 हजार 1 सौ 60 रुपए प्रति महीना की जाएगी। चौथी घोषणा गिग वर्कर्स को संबल योजना में शामिल करेंगे। पांचवी और आखिरी घोषणा में 50 प्रतिशत लागत पर ई-स्कूटर खरीदने वाले मजदूरों को 40 हजार रु. की मदद दी जाएगी।
75 साल में जो नहीं हुआ, वो अब हो रहा-सिंधिया
ग्वालियर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'आज देशभर में एक साथ इतने एयरपोर्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है। 75 साल में यह कभी नहीं हुआ। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel ), विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे ।
ये खबर भी पढ़िए..4 साल से MP में अटका फायर सेफ्टी एक्ट, जानें कब बना था एक्ट का ड्राफ्ट