भोपाल रेलवे स्टेशन पर हाल ही में पॉड होटल की शुरुआत हुई और यात्रियों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसी को देखते हुए अब यह सुविधा रानी कमलापति (RKMP), संत हिरदाराम नगर और सीहोर रेलवे स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। पॉड होटल में यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ सिर्फ 200 रुपए में भरपेट भोजन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
/sootr/media/post_attachments/24b5f639-84d.jpg)
इन स्टेशनों पर भी शुरू होगी पॉड होटल की सुविधा
भोपाल रेलवे स्टेशन के पॉड होटल को यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए, अब यह सुविधा अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी शुरू की जाएगी। रानी कमलापति स्टेशन (RKMP), संत हिरदाराम नगर और सीहोर स्टेशन पर भी जल्द ही पॉड होटल शुरू हो जाएंगे, ताकि यात्रियों को आरामदायक और किफायती ठहरने की सुविधा मिल सके।
ये खबर भी पढ़िए... ₹200 में AC रूम, खुल गया MP का पहला पॉड होटल, सुविधाएं देखकर भूल जाएंगे OYO
पॉड होटल का उद्घाटन
5 अप्रैल को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर स्थित बिल्डिंग में पॉड होटल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी और सांसद आलोक शर्मा ने इसका उद्घाटन किया। यह पॉड होटल यात्रियों को सुविधाजनक और किफायती ठहरने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए... युवा कांग्रेस ने जय श्री राम और अखिलेश मुर्दाबाद के नारों से भर दी स्कूल की दीवारें
ये खबर भी पढ़िए... वकील बनकर कोर्ट में बेटे ने लड़ी पिता की लड़ाई, दिलाया इंसाफ, जानें मामला
क्या है पॉड होटल?
पॉड होटल, जिसे कैप्सूल होटल भी कहा जाता है, जापान से प्रेरित एक अवधारणा है। इस होटल में छोटी-छोटी कैप्सूल इकाइयों में यात्रियों को ठहरने की सुविधा दी जाती है। इन इकाइयों में सीमित स्थान होते हुए भी उच्च श्रेणी की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यह होटल यात्रा के दौरान थकान से उबरने और आराम से एक सुरक्षित स्थान पर ठहरने का अच्छा विकल्प साबित होता है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर शुरू की गई है। इसकी योजना अक्टूबर 2019 में बनाई गई थी और अब यह लगभग 6 साल बाद यात्रियों के लिए उपलब्ध हो रही है।
ये खबर भी पढ़िए... MP में अब फोन न उठाने वाले अफसरों को सबक, जिला पंचायत सदस्य लाएंगे निंदा प्रस्ताव