युवा कांग्रेस ने जय श्री राम और अखिलेश मुर्दाबाद के नारों से भर दी स्कूल की दीवारें

जबलपुर में धर्मांतरण के आरोपों के बाद ईसाई धर्म गुरुओं से मारपीट और एक निजी स्कूल संचालक के द्वारा भगवान श्री राम पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद शहर में लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

author-image
Neel Tiwari
New Update
Youth Congress filled
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दीवारें जय श्री राम और अखिलेश मुर्दाबाद के नारों से भर दी। दरअसल इस तरह से उन्होंने इस स्कूल के संचालक अखिलेश मेंबन के द्वारा सोशल मीडिया में श्री राम के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी का विरोध जताया है।

निजी स्कूल संचालक पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

जबलपुर में धर्मांतरण के आरोपों के बाद ईसाई धर्म गुरुओं से मारपीट और एक निजी स्कूल संचालक के द्वारा भगवान श्री राम पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद प्रदर्शन जारी हैं। एक और ईसाई समुदाय के द्वारा उनके धर्म गुरुओं से मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग है।  दूसरी ओर हिंदू संगठनों के द्वारा धर्मांतरण के आरोपों की जांच की मांग की जा रही है। इसी बीच जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेंबन के द्वारा bloody hindu सहित भगवान राम पर सोशल मीडिया में डाला गया था। जिसके बाद आरोपी स्कूल संचालक के ऊपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और उसे केरल से गिरफ्तार कर जबलपुर भी ले आया गया है। लेकिन इसके बाद भी इस मामले में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। 

ये खबर भी पढ़िए... वकील बनकर कोर्ट में बेटे ने लड़ी पिता की लड़ाई, दिलाया इंसाफ, जानें मामला

युवा कांग्रेस ने लिखा जय श्री राम और अखिलेश मेंबन मुर्दाबाद

रविवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में विजयनगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे और उन्होंने स्कूल के बाहर पूरी दीवारों पर जय श्री राम के नारे और अखिलेश में बन मुर्दाबाद लिखते हुए स्कूल की दीवारों को इन नारों से भर दिया। जबलपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजय रजक ने कहा कि अखिलेश मेंबन के द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी से पूरे हिंदू समाज में आक्रोश है, उन्होंने बताया कि चाहे कोई व्यक्ति किसी संगठन से जुड़ा हो या नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन भगवान राम और हिंदू धर्म पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भारत का संविधान भी किसी धर्म के भगवान या उस धर्म की बुराई करने का अधिकार किसी को नहीं देता। इसके साथ ही युवा कांग्रेस ने मांग की है कि अखिलेश मेंबन की संपत्ति की भी जांच की जाए और उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

ये खबर भी पढ़िए... MP में अब फोन न उठाने वाले अफसरों को सबक, जिला पंचायत सदस्य लाएंगे निंदा प्रस्ताव

ये खबर भी पढ़िए... पुलिस के हत्थे चढ़ा 'मैक्सी मैन' चोर, भाई के साथ मिलकर महिलाओं के कपड़े पहन करता था चोरी

आरोपी मेंबन हो चुका है गिरफ्तार

भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेंबन की गिरफ्तारी ने जबलपुर में फैले तनाव को कुछ कम किया है। आरोपी ने "bloody Hindu..." जैसे अपमानजनक शब्दों के साथ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक स्टेटस डालकर हिंदू समुदाय की भावना को आहत किया। इधर जैसे ही उसका स्टेटस सोशल मीडिया वायरल हुआ, शहर में विरोध शुरू हो गया था। स्कूल में तोड़फोड़ हुई और पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाना पड़ा। फरार आरोपी को केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह विदेश भागने की कोशिश कर रहा था। चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि फरारी के दौरान उसे स्कूल के कुछ स्टाफ मेंबर्स की मदद मिली, जिससे साफ होता है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का अपराध नहीं, बल्कि एक संगठित प्रयास भी हो सकता है। अब हिंदू संगठनों ने आरोपी पर रासुका लगाने और स्कूल की मान्यता समाप्त करने की मांग उठाई है। वहीं प्रशासन ने भी स्कूल के लाइसेंस संबंधी अनियमितताओं की जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़िए... श्री शिवम में बुर्का पहनकर चोरी करने वाले से हटा पर्दा, मास्टरमाइंड दुकान का कर्मचारी

कांग्रेस जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जय श्री राम मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज MP News जबलपुर न्यूज युवा कांग्रेस