/sootr/media/media_files/2025/05/01/PBuh8ueOEX3KxPPQ9qBL.jpg)
BHOPAL: मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाने जा रही है। पार्टी ने फैसला किया है कि अभी पांच जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। इसके बाद जून में बाकी जिलों में बड़े पैमाने पर बदलाव की योजना है। पार्टी का लक्ष्य संगठन में नई ऊर्जा लाना और पुराने चेहरों को हटाकर युवा नेताओं को मौका देना है।
ये खबर भी पढ़ें ... इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशियों की संपत्ति 484 करोड़, बीजेपी की केवल 121 करोड़, कांग्रेस पार्टी गरीब, प्रत्याशी अमीर, BJP में उल्टा
पुराने चेहरों को हटाकर युवा नेताओं को मौका
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जिन जिलाध्यक्षों को बदला जाएगा, वे लंबे समय से पद पर हैं और उनके काम से नेतृत्व खुश नहीं है। इनकी जगह युवा और ऊर्जावान चेहरों को जिम्मेदारी दी जाएगी। MP Congress का मानना है कि संगठन में नई जान फूंकने के लिए यह कदम जरूरी है। पार्टी ने तय किया है कि 60 साल से कम उम्र के नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, कार्यकर्ताओं की औसत उम्र 45 साल रखने का लक्ष्य रखा गया है।
जून तक 40 जिलों में होगा फेरबदल…
कांग्रेस की अभियान समिति ने खुलासा किया है कि करीब 80 प्रतिशत संगठन इस वक्त निष्क्रिय है। इसे फिर से सक्रिय करने के लिए पार्टी 40 दिन का विशेष अभियान चलाएगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं को जोड़ने और संगठन को मजबूत करने पर जोर होगा। पार्टी गांव-गांव तक पहुंचकर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी सूत्रों का कहना है कि जून के बाद 50 प्रतिशत जिलों में जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे। नए चेहरों को मौका देकर संगठन को और सक्रिय करने की योजना है। कांग्रेस का मानना है कि युवा नेताओं के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश आएगा और पार्टी को नई दिशा मिलेगी।
कार्यकर्ताओं में उत्साह...
कांग्रेस के इस कदम से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुराने नेताओं की निष्क्रियता से संगठन कमजोर हो रहा था, लेकिन अब नए चेहरों के आने से पार्टी में नई जान आएगी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस का यह कदम सही समय पर लिया गया है, जो पार्टी को मजबूत कर सकता है।