भाई की 13वीं के खर्च से अस्पताल में ICU शुरू करेंगे प्रद्युम्न सिंह

मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में तेरहवीं एक महत्वपूर्ण सामाजिक आयोजन माना जाता है। मुरैना जिले के निवासी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने बड़े भाई और पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र सिंह तोमर की तेरहवीं पर एक नई पहल की है।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
PRADHUMAN SINGH TOMAR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में तेरहवीं एक महत्वपूर्ण सामाजिक आयोजन माना जाता है। यह वह समय होता है जब समाज के लोग एक साथ बैठकर इस बात पर फैसला लेते हैं कि तेरहवीं में कितनी बोरी शक्कर दी जाएगी और इसके आयोजन के लिए दूसरे जरूरी फैसले लिए जाते हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का निधन

परंपरा से हटकर लिया बड़ा फैसला

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुरैना जिले की अंबाह तहसील के निवासी हैं। उन्होंने और उनके परिवार ने अपने बड़े भाई और पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र सिंह तोमर की तेरहवीं पर एक नई पहल के तहत समाज की प्रथाओं के विपरीत जाकर कदम उठाया है। उन्होंने पारंपरिक तरीके से तेरहवीं का कार्यक्रम न करने का फैसला लिया है। इसकी जगह, उन्होंने इस 13वीं में लगने वाले खर्च का इस्तेमाल हजीरा सिविल हॉस्पिटल में एक आईसीयू बनाने का फैसला किया है, जिसका काम 1 जनवरी 2025 से शुरू होगा।

मंत्री के भाई को ले जा रही एयर एम्बुलेंस की भोपाल में इमरजेंसी लेडिंग

बड़े भाई का आकस्मिक निधन

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर फेफड़ों के संक्रमण से लंबे समय से पीड़ित थे। उनका निधन 12 दिन पहले भोपाल में इलाज के दौरान हुआ। प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि जब उनके बड़े भाई की तबियत खराब हुई, तो उन्होंने हैदराबाद से एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने का प्रयास किया था, लेकिन एयर एंबुलेंस की देर से आने की वजह से रास्ते में ही भाई की हालत बिगड़ गई और भोपाल में उनका निधन हो गया।

इस पहल के तहत, आईसीयू में डॉक्टरों, स्टाफ और जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था आउटसोर्स के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही वे एक-एक रुपए का जनसहयोग भी लेंगे।

sankalp 2025

बिजली कर्मचारी 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का उठा सकेंगे लाभ

आईसीयू का होगा निर्माण

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि चंबल अंचल में तेरहवीं पर बड़े खर्च की परंपरा है, लेकिन उनके परिवार ने इस परंपरा को बदलते हुए अपने भाई की तेरहवीं के खर्च को जनहित में लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के दौरान हजीरा सिविल हॉस्पिटल में आईसीयू बनाया गया था, जो अभी बंद पड़ा हुआ है। अब इस आईसीयू को फिर से चालू किया जाएगा और जनकल्याण के कार्य में लगाया जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मध्य प्रदेश MP News मुरैना न्यूज देवेंद्र सिंह तोमर ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मध्य प्रदेश समाचार