BHOPAL. प्रयागराज महाकुंभ को लेकर भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। अतिरिक्त यात्री भार को कम करने और यात्रा को सुगम, सुरक्षित बनाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मध्य प्रदेश से भी कई स्पेशल ट्रेनें कुंभ के लिए चलाई जा रही हैं। कुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर लगातार सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसी बीच गाड़ी संख्या 06579 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु)-बनारस एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर स्टॉपेज लेकर गंतव्य तक जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का फैसला
दरअसल, महाकुंभ मेला 2025 को लेकर रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं की हैं। रेलवे ने अतिरिक्त यात्रीभार को कम करने और यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। अब गाड़ी संख्या 06579 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु)-बनारस एकतरफा विशेष ट्रेन 23 जनवरी 2025 को बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी और इटारसी जंक्शन पर भी ठहरेगी। जानें ट्रेन की टाइमिंग...
फिर बढ़ी यात्रियों की परेशानी, झेलम और मालवा समेत 8 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट
स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
- प्रस्थान स्थान: सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु)
- समय: 23 जनवरी 2025 को दोपहर 13:00 बजे
- इटारसी का समय: अगले दिन रात 23.30 बजे
- आगमन समय: तीसरे दिन दोपहर 13:30 बजे बनारस
- ठहराव: 24 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
- कोच: 17 स्लीपर, 1 सामान्य कोच, (कुल 20 डिब्बे)
स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज
गाड़ी संख्या 06579 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु)-बनारस एकतरफा विशेष ट्रेन तुमकुर, टिप्तूर, अरसीकेरे जंक्शन, बिरूर जंक्शन, चिकजाजूर जंक्शन, दावणगेरे, रानीबेन्नूर, हावेरी, श्री सिद्धारूधा स्वामी हब्बल्ली जंक्शन, धारवाड़, अलनावर जंक्शन, लोंडा जंक्शन, बेलगावी, घाटप्रभा, रायबाग, मिराज जंक्शन, सांगली, किर्लोस्करवाड़ी, कराड, सतारा, पुणे जंक्शन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी स्टेशनों पर स्टॉपेज लेगी।
महाकुंभ जाने की करें तैयारी, भोपाल से स्पेशल ट्रेन शुरू, देखें शेड्यूल
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए, रेलवे द्वारा अधिकृत NTES/139 सेवा से ट्रेन की स्थिति की जानकारी लें और यात्रा की योजना बनाएं। विस्तृत जानकारी के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES/IRCTC ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
MP से चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, इसमें 18 जनरल कोच, जानें शेड्यूल
खिरकिया स्टेशन पर 6 महीने के लिए बढ़ा इन ट्रेनों का स्टॉपेज, देखें लिस्ट