/sootr/media/media_files/2026/01/20/aman-vaishna-2026-01-20-11-34-42.jpg)
News In Short
कुछ दिन पहले फूल सिंह बरैया ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया था।
- इसके जवाब में पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी सामने आए हैं।
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने बरैया को टकला कहा है।
पूर्व विधायक केपी सिंह भी प्रीतम लोधी के निशाने पर रहे।
- प्रीतम लोधी बोले यदि ये किसी प्रोग्राम में गए तो इन पर जूते-चप्पल चलेंगे।
News In Detail
फूल सिंह बरैया का विवादित बयान
हाल ही में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने आपत्तिजनक बयान दिया था। बयान के बाद भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा है।
/sootr/media/post_attachments/2e2c9e92-7ce.png)
जूते और चप्पल से स्वागत की तैयारी
विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि एक बरैया है जो हमारी बहनों के बारे में गंदे शब्द बोलता है, वह टकला है। पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह भी लाड़ली बहनों पर गलत बातें कहते हैं, ये दोनों ही टकले हैं।
उन्होंने कहा कि अगर तुम हमारी लाड़ली बहनों पर छींटाकशी करोगे, तो हम बहनों को और भी मजबूत करेंगे। हम कहेंगे कि वे अच्छे जूते-चप्पल खरीदकर इनका स्वागत करें।
चंबल में जो भी लाड़ली बहनों पर छींटाकशी करेगा, उसका इस तरह स्वागत करवाने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।
/sootr/media/post_attachments/6f7b2338-f11.png)
कच्चे अंडे फेंके जाएंगे
उन्होंने आगे कहा कि यदि ये किसी प्रोग्राम में गए तो इन पर जूते-चप्पल चलेंगे। साथ ही इनका स्वागत कच्चे अंडे फेंक कर किया जाएगा। के पी सिंह ने पिछली बार माताओं-बहनों के खिलाफ जो गंदी बात कही थी, उसके बाद महिलाओं ने उनके पुतले पर जूते-चप्पल चलाए थे। इस बार उन्हें खुद ही जूते-चप्पलों से मारा जाएगा जिसकी योजना और स्वागत की तैयारी की जा रही है।
/sootr/media/post_attachments/9c290b47-589.png)
ये है विधायक का पूरा बयान
एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया कहते नजर आ रहे हैं कि किसी और धर्म के ग्रंथों में लिखा है कि अगर कोई अनुसूचित जाति समाज की महिलाओं के साथ सहवास (शारीरिक संबंध बनाना) करता है, तो उसे काशी तीर्थ के बराबर पुण्य मिलता है।
जब उनसे पूछा गया कि यह बात कहां लिखी है, तो उन्होंने 'रुद्रयामल तंत्र' नामक किताब का हवाला दिया।
भोपाल: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान- "खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है..."#MadhyaPradesh#PhoolSinghBariya#CongressMLA#PoliticalStatement#SCSTIssue#MPPolitics#ViralVideo@BaraiyaINC@INCMP@INCIndia@jitupatwari@RahulGandhi… pic.twitter.com/7VBjcEonb2
— TheSootr (@TheSootr) January 17, 2026
रेप थ्योरी पर छिड़ा विवाद
वीडियो में बरैया कह रहे हैं, भारत में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और ओबीसी समुदाय से होते हैं। रेप की जो थ्योरी है, वो ये है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे जैसे भी उसके दिमाग की हालत हो, यदि रास्ते में उसे कोई खूबसूरत लड़की दिख जाए, तो उसका दिमाग विचलित हो सकता है और रेप हो सकता है।
आदिवासी, एससी समुदाय में ऐसी अति सुंदर महिलाएं कहां हैं? ओबीसी में भी ऐसी सुंदर महिलाएं कहां हैं? बलात्कार क्यों होता है? क्योंकि उनके धर्म ग्रंथों में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं।
अपराध के पीछे सोच
बरैया ने यह भी कहा कि रेप अकेला व्यक्ति नहीं करता, बल्कि चार-पांच लोग मिलकर करते हैं। उनका कहना था कि इसी सोच की वजह से चार महीने और दस महीने की बच्चियों तक के साथ रेप हो रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि आरोपियों के दिमाग में यह रहता है कि शारीरिक संबंध बनाने से उन्हें तीर्थ का फल मिलेगा। यही वजह है कि एससी-एसटी-ओबीसी समाज की बच्चियां इस अपराध का शिकार हो रही हैं।
ये खबरें भी पढ़िए...
BJP विधायक प्रीतम लोधी बोले- दिग्विजय के समय सड़कों की हालत ओमपुरी जैसी, हमने श्रीदेवी जैसा बनाया
फूल सिंह बरैया के बयान से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, जीतू पटवारी ने मांगा स्पष्टीकरण
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us