नील तिवारी@ JABALPUR. महाराष्ट्र के पुणे में लग्जरी कार से हुए एक्सीडेंट में जबलपुर की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्वनी कोष्टा और उसके दोस्त की मौत हो गई। अश्विनी का शव को सोमवार की शाम पुणे से जबलपुर लाया पहुंचा तो परिवार सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। अश्वनी के परिवार ने आरोपी कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मांग की। बता दें कि पुणे के कल्याणी नगर में रविवार को बिगड़ैल रईसजादे ने तेज तफ्तार कार से बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारते हुए अश्वनी कोष्टा और उसके दोस्त की जान ले ली थी।
सबकी लाड़ली और होनहार थी अश्विनी
जबलपुर के शक्ति नगर के साकार हिल्स में रहने वाली 25 साल की अश्वनी कोष्टा पुणे में रह रही थीं। जॉनसन कंट्रोल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करने के पहले अश्वनी ऐमजॉन कंपनी में काम करती थी। परिवार में सबसे छोटी बेटी अश्विनी को परिजन प्यार से आशी बुलाते थे। अश्वनी ने अभी 1 साल पहले ही अपनी जॉब बदली थी और भविष्य के लिए उसके बहुत सुनहरे सपने थे। अश्वनी का भाई जॉनसन कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसके पिता सुरेश कुमार बिजली विभाग में सहायक पद पर कार्यरत हैं। अपनी लाड़ली का शव घर पर आने के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
चंद घंटे में जमानत और निबंध लिखने की सजा
दरअसल, पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्वनी रविवार को अपने साथ काम करने वाले अनीश अवधिया के साथ रेस्टोरेंट से निकलकर अपने रूम जा रही थी। इसी बीच कल्याणी नगर के पास एक नाबालिग बिगडै़ल रईस जादे ने करोड़ों की पोर्श कार को बेलगाम रफ्तार से भगाते हुए बाइक पर सवार दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर के बाद अश्वनी और उसके दोस्त अनीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के कार चालक की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
ये खबर भी पढ़ें.. कोर्ट की अनोखी सजा, आरोपी से कहा, एक्सीडेंट पर लिखो निबंध
ये खबर भी पढ़ें... 19 दिन में BJP छोड़ने वाले छिंदवाड़ा मेयर किस पार्टी में ? 4 जून को चलेगा पता
नाबालिग कार चालक को मिली जमानत
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से कार चलाने वाले नाबालिग जिसके पिता पुणे में एक बड़े बिल्डर हैं। वहीं एक्सीडेंट के बाद कार दौड़ाने वाले नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड ने चंद घंटे में ही जमानत दे दी। आरोपी को जिन शर्तों पर किशोर न्याय बोर्ड ने जमानत दी है, उससे अश्वनी के परिवार वाले भी हैरत में हैं। वे जमानत मिलने के खिलाफ आक्रोश भी जता रहे हैं। कोर्ट ने आरोपी को जमानत देते हुए कहा है कि उसे 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ रहकर चीजों को समझना होगा। साथ ही एक्सीडेंट पर एक निबंध भी लिखना होगा।
ये खबर भी पढ़ें.. Jitu Patwari बोले- श्वेत पत्र लाए सरकार, जनता से वादे नहीं किए पूरे
अश्वनी को दिला कर रहेंगे इंसाफ
अश्विनी कोष्टा उर्फ आशी के परिवार वालों मैं आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की ठान ली है, परिजनों का कहना है कि आशी को इंसाफ दिलाने के लिए वे हर स्तर की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
पुणे हिट एंड रन मामला, पुणे में जबलपुर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, आरोपी को निबंध लिखने की सजा, जबलपुर न्यूज, Pune hit and run case, Software engineer from Jabalpur dies in Pune, Accused punished for writing essay, Jabalpur News