'पुष्पा' की स्टाइल में खास ट्रॉला से करते थे गांजे की तस्करी, डेढ़ करोड़ के गांजे के साथ धरे गए

फिल्म 'पुष्पा' से मिलता-जुलता एक ट्रॉला आगर मालवा से पुलिस ने पकड़ा है। ट्रॉले से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है । फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-09T194731.805
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आगर मालवा. आपको फिल्म 'पुष्पा' तो याद ही होगी। उसमें एक खास टैंकर से लाल चंदन की तस्करी की जाती थी। पुलिस समझ ही नहीं पाती थी कि टैंकर में चंदन की लकड़ी भरी है। अब ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश में सामने आया है। यहां आगर मालवा पुलिस ने एक ट्रॉले को जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इसी खास ट्रॉले से गांजे की तस्करी करते पकड़े गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रॉले से भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने राजस्थान जाने वाली सड़क पर चैकिंग लगाई और यहां से ट्रॉला लेकर गुजर रहे गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

ये खबर भी पढ़िए...लहार में कांग्रेस का हल्लाबोल; मंच पर रोए पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह , बोले- BJP के एजेंट बन गए कलेक्टर- एसपी

फिल्म पुष्पा स्टाइल में रखा गया था गांजा

सबसे बड़ी बात यह रही कि पुलिस को पहले ट्रॉला (container ) खाली मिला। जब पुलिसकर्मियों ने गहन जांच की तो पूरा राज खुल गया। दरअसल, मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रॉला से गांजा की तस्करी की जा रही है। जब पुलिस ने ट्रॉला को चेक किया तो वो खाली मिला। पुलिस अचरज में पड़ गई कि आखिर सूचना गलत कैसे हो सकती है? जांच के बाद पता चला कि आरोपियों ने पुष्पा फिल्म ( pushpa movie ) की तरह ट्रॉला के नीचे एक और हिस्सा बना रखा था।   

ये खबर भी पढ़िए...उज्जैन में सुरक्षा में चूक; गाड़ियों का काफिला लेकर महाकाल लोक में घुसा देवास विधायक का बेटा

ऐसे खुली गांजा तस्करी की पोल 

डीएसपी निशा रेड्डी ( DSP Nisha Reddy ) ने बताया कि रिमोट का बटन दबाने पर पिछला हिस्सा ऊपर उठ जाता था और नीचे बनी ट्रॉली में तस्कर गांजा भरकर लाए थे। फिल्मी स्टाइल की इस तस्करी को देखकर पुलिस हैरान है। गांजा की कीमत करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर के सरकारी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच के मामले में हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मांगी, पॉक्सो में कार्रवाई की मांग

 

पुष्पा स्टाइल जैसा ट्रॉला DSP Nisha Reddy आगर मालवा पुलिस