भोजपाल रोड पर PWD ने की पेड़ों की अवैध कटाई, HC ने स्वतः संज्ञान लेकर PWD को दिया नोटिस

एमपी हाईकोर्ट ने भोजपाल रोड पर बिना अनुमति 488 पेड़ों की अवैध कटाई पर स्वतः संज्ञान लिया। अदालत ने राज्य सरकार और PWD से जवाब तलब करते हुए सख्त रुख अपनाया। कटाई पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया।

author-image
Neel Tiwari
New Update
mp highcourt decision

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JABALPUR. पर्यावरण संरक्षण को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक बड़ी पहल करते हुए स्वतः संज्ञान लिया है। मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा 488 पेड़ बिना अनुमति काटे गए। पेड़ों की यह कटाई भोपाल के पास भोजपाल मंदिर मार्ग पर की गई। इस रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान (Suo Motu) याचिका दर्ज कर ली है।

एनजीटी और हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी पर चिंता व्यक्त

रिपोर्ट में यह बताया गया कि पेड़ों की कटाई के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) से अनुमति ली गई। न ही राज्य सरकार द्वारा गठित 9 सदस्यीय समिति या ट्री ऑफिसर से इसकी अनुमति ली। इसके बावजूद ADM, रायसेन द्वारा पेड़ काटने की अनुमति दे दी। अदालत ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह मामला “चौंकाने वाली स्थिति” है। NGT और हाईकोर्ट के बार-बार दिए गए आदेशों के बावजूद पेड़ काटे गए हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर में आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक शुरू, मोहन भागवत ने किया शुभारंभ

आरएसएस का महाअभियान: हर घर तक पहुंचाने की तैयारी, एक लाख हिंदू सम्मेलन होंगे आयोजित

PWD से मांगा विस्तृत हलफनामा, पेड़ों की कटाई पर तत्काल रोक

चीफ जस्टिस सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिविजनल बेंच ने राज्य सरकार सहित PWD को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया कि विभाग यह बताए कि

अब तक कितने पेड़ काटे जा चुके हैं,

कितने और पेड़ काटे जाने का प्रस्ताव है,

और क्या इस संबंध में राज्य की विशेष समिति या ट्री ऑफिसर से विधिवत अनुमति ली गई है।

साथ ही, कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई तक किसी भी पेड़ की कटाई या छंटाई नहीं की जाएगी। अब मध्यप्रदेश प्रोटेक्शन ऑफ ट्रीज़ एक्ट (Urban), 2001 के तहत वैध अनुमति के बाद ही पेड़ कटाई होगी।

भोजपाल में पेड़ कटाई को लेकर एमपी हाईकोर्ट के निर्णय को ऐसे समझें

Madhya Pradesh High Court Reverses Waqf Board's Claim on Burhanpur  Monuments - Law Trend

  1. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने भोजपाल रोड पर PWD द्वारा 488 पेड़ों की अवैध कटाई का स्वतः संज्ञान लिया।
  2. PWD ने बिना अनुमति पेड़ों की कटाई की, जो पर्यावरण और न्यायिक आदेशों का उल्लंघन है।
  3. अदालत ने मध्यप्रदेश सरकार और PWD से पेड़ों की कटाई पर जवाब तलब किया।
  4. कोर्ट ने अवैध पेड़ कटाई पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया।
  5. हाईकोर्ट ने 4 नवंबर 2025 को अगली सुनवाई के लिए मामले को सूचीबद्ध किया।

अमल पुष्प श्रोती को नियुक्त किया न्याय मित्र

पर्यावरण संबंधी इस गंभीर मुद्दे पर कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता अमल पुष्प श्रोती को न्याय मित्र(अमिकस क्यूरी) नियुक्त किया है, जो अदालत की सहायता करेंगे। वहीं राज्य की ओर से उप महाधिवक्ता अभिजीत अवस्थी और सरकारी अधिवक्ता अनुभव जैन ने नोटिस स्वीकार किया है।

यह खबरें भी पढ़ें...

कितना बढ़ेगा एमपी के विधायकों का वेतन: एक महीने में सरकार की समिति करेगी तय, शीतकालीन सत्र में लगेगी मुहर

जबलपुर में आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक शुरू, मोहन भागवत ने किया शुभारंभ

अगली सुनवाई 4 नवंबर को

हाईकोर्ट ने मामले को 4 नवंबर 2025 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। साथ ही कोर्ट ने साफ कर दिया है कि पर्यावरण और हरित क्षेत्र से जुड़ी ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि यह सीधे जनहित और प्राकृतिक संतुलन से जुड़ा मामला है। अब मामले की अगली सुनवाई में पीडब्ल्यूडी विभाग हलफनामे के साथ कोर्ट में जवाब देगा।

PWD पेड़ों की अवैध कटाई राष्ट्रीय हरित अधिकरण मध्यप्रदेश सरकार लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश हाईकोर्ट
Advertisment