जबलपुर सहित पूरे क्षेत्र में नर्मदा जयंती के अवसर पर चारों तरफ भक्ति का माहौल बना हुआ है। ऐसे में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री भी भक्ति भाव में डूबे नजर आए। नर्मदा जयंती के अवसर पर साधु संतों सहित पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने नर्मदा रथ के सारथी बन कर उत्सव में हिस्सा लिया। तो वहीं मंत्री प्रहलाद पटेल भी जबलपुर पहुंचे और उन्होंने नर्मदा का पूजन अर्चन किया।
/sootr/media/post_attachments/7ba545d7-9ff.jpg)
ये खबर भी पढ़िए...नर्मदा जयंती पर नर्मदा लोक की पहली झलक, महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा भव्य कॉरिडोर
नर्मदा प्रकटोत्सव पर चारों तरफ भक्ति का माहौल
वर्ष में एक बार नर्मदा प्रकटोत्सव के मौके पर शहर में प्रत्येक नर्मदा घाट पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, इसमें चारों तरफ सिर्फ आस्था का सैलाब देखने को मिलता है। आम नागरिक से लेकर राजनीतिक दल के लोगों के द्वारा भक्ति भाव में मां नर्मदा का पूजन अर्चन और प्रकटोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों को आयोजित कर इसे खास बनाया जाता है।
/sootr/media/post_attachments/e4251313-509.jpg)
ये खबर भी पढ़िए...नर्मदा जयंती : भारत की एकमात्र नदी, जिसकी परिक्रमा और पूजा का है खास महत्व
आयोजन की तैयारी में कई दिनों से जुटा जिला प्रशासन
जबलपुर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार नर्मदा जयंती के मौके पर सभी नर्मदा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं के आवागमन सहित सभी व्यवस्थाओं को करने के लिए निरंतर तैयारी की जा रही है। बीते दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया था, साथ ही जिला प्रशासन को आयोजन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से करने के भी निर्देश दिए गए थे। साथ ही जबलपुर पुलिस अधीक्षक को आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता इंतजाम बनाए जाने और घाट पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए थे।
ये खबर भी पढ़िए...नर्मदा जयंती पर ऐसे करें पूजा, होगी मोक्ष की प्राप्ति
भक्ति के साथ जिम्मेदारियों का भी हो निर्वहन - राकेश
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के द्वारा नर्मदा प्रकटोत्सव के मौके पर साधु संतों सहित मां नर्मदा के रथ के सारथी बने नजर आए। उन्होंने बताया कि मां नर्मदा का प्रवाह जीवन का प्रवाह है। उन्होंने बताया कि जब तक यह प्रभाव जारी है, तब तक मानव सभ्यता का प्रवाह जारी रहेगा। साथ ही नागरिकों से अपील भी की है कि भक्ति के साथ हमें अपनी जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना चाहिए और मां नर्मदा को स्वच्छ रखे जाने की पहल करना चाहिए। मां नर्मदा को निर्मल और स्वच्छ बनाए जाना सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है।
ये खबर भी पढ़िए...र्मदा जयंती पर नर्मदापुरम में CM यादव करेंगे अभिषेक-पूजन, 1100 फीट की चुनरी करेंगे अर्पित
नर्मदा के तट ग्वारीघाट पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री
मां नर्मदा रथ यात्रा के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह नर्मदा के तट ग्वारीघाट पर पहुंचे, जहां वह एक अलग ही भक्ति के भाव में डूबे नजर आए। मां नर्मदा की प्रतिमा को अपने सिर पर रखकर घाट तक पहुंचे। जहां उन्होंने साधु संतों सहित आम नागरिकों के साथ सम्मिलित होकर घाट पर मां नर्मदा का विधिवत पूजन किया।