1800 करोड़ के ड्रग्स रैकेट में वांटेड तस्कर रबनवाज की मौत, पुलिस से भागते समय गाड़ी में आया हार्ट अटैक

मध्य प्रदेश और राजस्थान पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल कुख्यात ड्रग तस्कर रबनवाज की गाड़ी में हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह 1800 करोड़ के ड्रग्स रैकेट में वांटेड था और पुलिस से बचने के लिए लगातार भाग रहा था।

author-image
Manish Kumar
New Update
DRUG PADLLER HEART ATTACK
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश और राजस्थान में ड्रग्स रैकेट से जुड़े 1800 करोड़ के मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। पुलिस से बचकर भाग रहे तस्कर रबनवाज की हार्ट अटैक से मौत हो गई। गुजरात नारकोटिक्स ब्यूरो ने भोपाल में एक अवैध ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था, जिसमें उसका नाम सामने आया था। पुलिस को उम्मीद थी कि रबनवाज की गिरफ्तारी से ड्रग्स रैकेट के कई बड़े राज़ खुल सकते थे। लेकिन उसकी अचानक मौत से केस में एक बड़ा मोड़ आ गया है। अब पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

रबनवाज पुलिस से बचने के लिए लगातार छिप रहा था। बताया जा रहा है कि वह मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर से कार में भाग रहा था। इसी दौरान उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस को उम्मीद थी कि अगर रबनवाज गिरफ्तार होता, तो ड्रग्स रैकेट से जुड़े कई बड़े नाम सामने आ सकते थे।

यह खबर भी पढ़ें... इंदौर पुलिस के दो जवानों की ड्रग्स तस्कर के साथ गलबहियां करते हुए फोटो, लाइन अटैच

1800 करोड़ के ड्रग्स मामले में था शामिल रबनवाज

भोपाल में कटारा हिल्स इलाके में चल रही एक अवैध एमडी ड्रग फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। इस फैक्ट्री से करोड़ों रुपए की ड्रग्स सप्लाई की जाती थी। इस रैकेट में कई बड़े नामों के साथ रबनवाज भी शामिल था। पुलिस ने जांच के दौरान उसे वांटेड घोषित किया था।

यह खबर भी पढ़ें... MD ड्रग्स मामले में फैक्ट्री की लीज रद्द, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

भोपाल ड्रग फैक्ट्री केस में अब तक हुए ये गिरफ्तार

इस मामले में हरीश आंजना और प्रेमसुख पाटीदार को गिरफ्तार किया जा चुका है। शोएब लाला और ओम पाटीदार अब भी फरार हैं। मंदसौर और भोपाल पुलिस के साथ-साथ गुजरात नारकोटिक्स ब्यूरो भी इन आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें... पंजाब से आया हेरोइन और चिट्ठा.... लाखों का ड्रग्स पुलिस ने पकड़ा

ड्रग्स रैकेट से जुड़े बड़े नाम अभी भी पर्दे के पीछे  

रबनवाज इस ड्रग्स नेटवर्क का एक अहम हिस्सा था। पुलिस को उम्मीद थी कि उसकी गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में फैले इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता था। लेकिन अब उसकी मौत के बाद पुलिस को बाकी फरार आरोपियों को पकड़कर सबूत जुटाने होंगे।

भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में मिली थी ड्रग फैक्ट्री

गुजरात नारकोटिक्स ब्यूरो ने भोपाल में कटारा हिल्स इलाके में एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। इस फैक्ट्री से करोड़ों रुपये की एमडी ड्रग्स बनाई और सप्लाई की जा रही थी। पुलिस जांच के दौरान रबनवाज का नाम सामने आया और वह वांटेड घोषित हो गया। अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने के लिए पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

यह खबर भी पढ़ें... पूर्व सरपंच साहब ही चला रहे थे नशे की फैक्ट्री, ड्रग्स की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

एमपी न्यूज हार्ट अटैक मध्य प्रदेश एमपी न्यूज हिंदी ड्रग तस्कर भोपाल ड्रग्स केस