/sootr/media/media_files/2025/01/12/n32KwO0216KVwvDykeVd.jpg)
बगरोदा 30 कंपनियों की लीज रद्द
पिछले साल 6 अक्टूबर को भोपाल के बगरोदा स्थित एक फैक्ट्री से 1 हजार 814 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी। इस मामले के बाद पुलिस और मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) ने कंपनी को नोटिस भेजा था। नियम के मुताबिक कंपनी को 60 दिनों के अंदर-अंदर जवाब देना था, वहीं कंपनी ने इसका जवाब 15 दिन पहले ही दे दिया। इसके बाद भी फैक्ट्री की लीज को रद्द कर दिया गया है।
मंडीदीप के उद्यमियों ने बांग्लादेश को निर्यात किया बंद, कहा- देश पहले
30 और फैक्ट्रियों की लीज होगी रद्द
अब MPIDC ने 30 और कंपनियों को नोटिस जारी किया है, जिनकी लीज भी रद्द की जाएगी। जांच के दौरान पाया गया कि इन कंपनियों द्वारा उनके प्लॉट का इस्तेमाल दूसरे कामों के लिए किया जा रहा था। नियमानुसार 60 दिन का समय पूरा होने के बाद इन कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ध्वनि प्रदूषण पर HC सख्त, भोपाल की घटना का जिक्र, सरकार से मांगा जवाब
बगरोदा: भोपाल का तीसरा सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र
गोविंदपुरा, मंडीदीप के बाद बगरोदा भोपाल का तीसरा सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। गोविंदपुरा में 1 हजार 100 फैक्ट्रियां, मंडीदीप में 550 कंपनियां और बगरोदा में 423 प्लॉट हैं। इनमें से 350 प्लॉट पर स्ट्रक्चर बने हुए हैं, लेकिन केवल 150 प्लॉट पर ही कंपनियां नियमित रूप से काम कर रही हैं। एमडी ड्रग्स मामले के बाद MPIDC ने सभी कंपनियों की जांच की, जिसमें 30 कंपनियां तय मापदंडों से अलग काम करते हुए पाई गई हैं।
यह भी पढ़ें-Bhopal : जल्द शुरू होगा अयोध्या बाईपास का काम, खर्च होंगे 2411 करोड़
MP में धार्मिक शहरों का पानी सबसे खराब, इसमें वायरस बेहिसाब
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक