दिग्विजय सिंह को देख मुस्कराए राहुल गांधी, पटवारी की शिकायत, उमंग का दाव, बरैया का दाग, BJP का विरोध

राहुल गांधी का इंदौर दौरा तीन घंटे का था। वह भागीरथपुरा पानी मुद्दे पर आए थे। फूल सिंह बरैया की फोटो ने बवाल मचाया। पटवारी की शिकायत हुई। दिग्गी को देखकर राहुल मुस्करा दिए।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
rahul-gandhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in Short

  • राहुल गांधी के दौरे में कई राजनीतिक घटनाक्रम एक साथ तेजी से हुए।
  • फूल सिंह बरैया के साथ एयरपोर्ट पर उनकी फोटो ने बीजेपी को मौका दे दिया।
  •  दिग्गी को देख राहुल मुस्करा दिए। जीतू पटवारी की एक नेता ने शिकायत कर दी।
  • उधर नेता प्रतिपक्ष ने भी 50-50 हजार की राशि देकर पटवारी पर दाव धर दिया।
  • कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी के लिए मृतक परिजनों के घर को बनाया ठिकाना।

News in Detail

राहुल गांधी के इंदौर के तीन घंटे के दौरे में एक साथ कई राजनीतिक घटनाक्रम हुए। भागीरथपुरा पानी के कांड को लेकर वह इंदौर आए थे। लेकिन फूल सिंह बरैया की उनके साथ फोटो ने बवाल मचा दिया। उधर पटवारी की शिकायत हो गई, तो उमंग ने अलग दाव धर दिया। दिग्विजय को देख राहुल गांधी मुस्करा दिए। कांग्रेसियों ने सेल्फी के लिए यह की जुगत लगाई।

राहुल गांधी बोले- मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, इन्हें साफ पानी मिलना चाहिए, स्मार्ट सिटी में पीने का पानी नहीं है

दिग्विजय सिंह को देख मुस्करा दिए राहुल

राहुल गांधी तय शेड्यूल के तहत इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। स्वागत के लिए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद थे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया और अन्य नेता भी मौजूद थे। राहुल जब पटवारी से हाथ मिला रहे थे, तब उमंग सिंघार भी उनकी ओर हाथ बढ़ा रहे थे। इस दौरान दिग्विजय हाथ जोड़कर मुस्करा रहे थे। राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह को देखकर मुस्कराया।

उमंग सिंघार के हाथ बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया। इस मुस्कराहट के अब अलग मायने निकाले जा रहे हैं। बीच में RSS,बीजेपी संगठन की तारीफ कर दिग्गी पार्टी के अंदर ही विवादों में आ गए थे। हाल ही में उन्होंने राज्यसभा के अगले टर्म की दावेदारी से खुद को अलग कर लिया है।

rahul-gandhi

शर्मनाक बयान के बाद राहुल गांधी संग दिखे फूल सिंह बरैया, सीएम बोले- समाज में जहर घोला

बरैया ने राहुल गांधी की मेहनत पर लगाया दाग

राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर नेताओं के साथ फोटो वायरल हुआ। इस फोटो में दतिया के भांडेर से विधायक फूलसिंह बरैया ने बवाल खड़ा कर दिया। इसे बीजेपी ने भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भोपाल से लेकर इंदौर तक राहुल गांधी के दौरे का बरैया की ओर मोड़ दिया गया। 

बरैया एक दिन पहले ही अपने रेप थ्योरी वाले बिगड़े बोल के चलते विवादित हुए हैं। बीजेपी के नेता भी कालानी नगर एयरपोर्ट के रास्ते में आने वाले चौराहे पर जमा हो गए। यहां पर राहुल गांधी के साथ ही बरैया का पुतला फूंका गया। इस प्रदर्शन में बीजेपी के बड़े नेता सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला व अन्य नेता मौजूद थे। 

मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जी आए थे।  उन्हें कहने आए थे कि माफी मांगे और बरैया को पार्टी से बाह करें। उन्हें हम काले झंडे दिखा रहे थे। लेकिन उन्होंने अपना मार्ग बदल लिया और दूसरे रास्ते से चले गए। यह आयोजन बीजेपी महिला मोर्चा और अनुसूचित जाति मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने यह किया था। 

bjp

इंदौर के भागीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, 12 मिनट में ही अस्पताल से आए बाहर

पटवारी की शिकायत करने दौड़े

उधर कांग्रेस नेता गजेंद्र वर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को चिंता में डाल दिया। जैसे ही राहुल गांधी एयरपोर्ट से निकले उनके पीछे वर्मा व अन्य कार्यकर्ता दौड़ पड़े। कार की खिड़की से हाथ डालकर हाथ मिलाया। इसी दौरान वर्मा ने भी दौड़ते हुए पटवारी की शिकायत राहुल गांधी से कर दी। वर्मा ने कहा कि पटवारी ने पूरी कांग्रेस को खत्म कर दिया है। 

पीड़ितों के घर के अंदर सेल्फी कराने घुसे कांग्रेस नेता

उधर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचाने के लिए हर तरह की जुगत लगाई। हालत यह रही कि कुछ नेता तो पहले से ही तय पीड़ितों के घर के अंदर पहुंच गए। राहुल गांधी अंदर आते ही सेल्फी लेने लगे। उन्होंने अपने साथ आए लोगों से भी फोटो खिंचवाए। भागीरथपुरा की गलियों में भी लोग और नेता सेल्फी लेने में व्यस्त रहे।

उमंग ने धरा पटवारी से अलग दाव

उधर जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश कांग्रेस की ओर से पीड़ितों को एक-एक का चेक राहुल गांधी से दिलवाया गया। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी दाव धर दिया। उन्होंने भी सभी पीड़ितों को 50-50 हजार राशि दे दी।

UMANG

भागीरथपुरा कांड पर हाईकोर्ट में सीएस अनुराग जैन, एजी सिंह ने वीसी से रखी बात, 15 मौत मानी

इंदौर से जाने पर राहुल गांधी का ट्वीट बीजेपी पर हमला

उधर दौरे के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया और बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि- BJP की डबल इंजन सरकार का नया स्मार्ट सिटी मॉडल पानी में जहर,  हवा में जहर, दवा में जहर, जमीन में जहर,और, जवाब मांगों तो चलेगा बुलडोजर।

कुछ इस तरह इस मॉडल में गरीबों की मौतों के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं होता। सरकार अभी उनकी लापरवाही से हुई इंदौर की त्रासदी की जवाबदेही ले। दोषियों को सजा और पीड़ितों को अच्छा इलाज और मुआवजा जल्द से जल्द दिलाए।

राहुल गांधी दिग्विजय सिंह इंदौर जीतू पटवारी फूल सिंह बरैया सांसद शंकर लालवानी कांतिलाल भूरिया उमंग सिंघार भागीरथपुरा भागीरथपुरा कांड
Advertisment