/sootr/media/media_files/2025/11/09/rahul-gandhi-2-2025-11-09-22-12-33.jpg)
Photograph: (thesootr)
BHOPAL. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों मध्यप्रदेश में पचमढ़ी के प्रवास पर हैं। रविवार सुबह उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में एक बार फिर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है।
वोट चोरी का पूरा सिस्टम बीजेपी-ईसी का
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में करीब 25 लाख वोट चोरी हुए हैं। प्रारंभिक आंकड़े बताते हैं कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी ऐसी ही गड़बड़ी हुई है। राहुल ने दावा किया कि यह सब कुछ भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग के गठजोड़ से हुआ है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास ठोस सबूत हैं, जिन्हें हम धीरे-धीरे सामने लाएंगे। असली मुद्दा वोट चोरी का है, जिसे अब ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ के नाम पर ढकने की कोशिश की जा रही है।
ये खबरें भी पढ़ें...
राहुल गांधी की जंगल सफारी पर सियासी घमासान: कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग तेज
पचमढ़ी में कांग्रेस का मंथन : राहुल गांधी बोले- मिलकर लड़ें, 2028 में सरकार हमारी होगी
लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं मोदी-शाह
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को कमजोर किया जा रहा है। मोदी जी, अमित शाह जी और ज्ञानेश जी मिलकर लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म कर रहे हैं।”
राहुल ने आगे कहा कि अब “SIR (विशेष पुनरीक्षण)” प्रक्रिया के जरिए इस गड़बड़ी को ढकने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस इस सच्चाई को उजागर करेगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
बिहार चुनाव में सीएम मोहन यादव गरजे- बोले कांग्रेस ने कभी धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत के लिए काम नहीं किया
हमारे पास जानकारी है, एमपी में भी होगा खुलासा
राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि उनके पास विस्तृत डेटा और सबूत हैं, जिनके आधार पर कांग्रेस जल्द ही मध्यप्रदेश में भी वोट चोरी का खुलासा करेगी। उन्होंने कहा कि भारत माता का नुकसान हो रहा है। लोकतंत्र की आत्मा को चोट पहुंचाई जा रही है। यह सिर्फ राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि देश की आत्मा का प्रश्न है।
संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने पचमढ़ी प्रवास के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन से उन्हें अच्छा फीडबैक मिला है और अब पार्टी आने वाले महीनों में जमीनी स्तर पर मजबूती के लिए काम करेगी।
बीजेपी पर सीधा हमला
पचमढ़ी की जंगल सफारी के बीच राहुल गांधी का यह बयान न केवल बीजेपी पर सीधा हमला है, बल्कि आने वाले महीनों में कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति की झलक भी देता है। उनका कहना है कि वोट चोरी ही असली मुद्दा है, और इसे उजागर करना अब कांग्रेस का प्राथमिक लक्ष्य होगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us