रायसेन में अचानक भरभरा कर गिरा 45 साल पुराना पुल, कई फीट नीचे गाड़ियों समेत गिरे लोग

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। बरेली विधानसभा क्षेत्र के नयागांव में एक पुल अचानक गिर पड़ा। हादसे के वक्त पुल पर दो बाइकें चल रही थीं... पढ़ें पूरी खबर

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
raisen-bridge-collapse-bike-accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raisen News: रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया मार्ग (स्टेट हाईवे) पर स्थित नयागांव पुल सोमवार को अचानक गिर गया। पुल के ऊपर से गुजर रही दो मोटरसाइकिलें नीचे गिर गईं, जिससे चार लोग घायल हो गए।

घायलों को  अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना (raisen bridge collapse) के बाद सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।


पुल के नीचे काम कर रहे थे मजदूर

इस हादसे के दौरान पुल के नीचे निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें कई मजदूर काम कर रहे थे। पुल गिरते ही मजदूरों ने जल्दी से अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि उन्हें समय रहते भागने का मौका मिल गया, वरना हालात और भी ज्यादा खतरनाक हो सकते थे।

देखें वीडियो...

कांग्रेस विधायक का आरोप

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था, तो उस समय यातायात क्यों नहीं रोका गया या डायवर्ट किया गया? उनका कहना था कि यह सरकार में भ्रष्टाचार का एक उदाहरण है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में ऐसी घटनाएं सरकार के सुशासन पर सवाल उठाती हैं।

पीडब्ल्यूडी मंत्री का बयान

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इस दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पुल कांग्रेस के शासनकाल में बना था। उन्होंने बताया कि यह पुल पहले ही पहचान लिया गया था। इसके ऊपर काम चल रहा था। मंत्री ने यह भी कहा कि इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई के लिए एमडी से बात की गई है।

खबरें ये भी...

रायसेन में बच्ची से रेप के आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर, बच्ची को जंगल में ले जाकर किया था गंदा काम

पुलिस की ढिलाई पर सीएम सख्त: रायसेन एसपी और भोपाल के दो टीआई हटाए गए

एमपीआरडीसी की लापरवाही

इस घटना को एमपीआरडीसी (mprdc) की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। पुल के अचानक गिरने से ग्रामीणों में गुस्सा है। पुलिस व प्रशासन स्थिति का जायजा ले रहे हैं। फिलहाल, इस मार्ग के बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है, क्योंकि बरेली-रायसेन मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।

घायलों की स्थिति

घायलों को देखने के लिए रायसेन कलेक्टर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों और उनके परिवारवालों को आश्वासन दिया कि प्रशासन हर तरह की मदद करेगा। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रहे हैं।

खबरें ये भी...

विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की बसों ने दो माह में 5 की जान ली, पुलिस, आरटीओ चुप

MSP स्टील प्लांट हादसा: कन्वेयर बेल्ट में फंसकर कर्मचारी की मौत, मुआवजे और नौकरी की मांग पर अड़े परिजन

1980 में बना था पुल

Mp latest news: हादसे की खबर मिलते ही थाना प्रभारी, एसडीओपी और तहसीलदार सहित स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। रायसेन कलेक्टर IAS अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस पुल का निर्माण 1980 में हुआ था। पुल की लंबाई करीब 120 फीट और चौड़ाई 25 फीट थी। यह पुल बरेली और पिपरिया को जोड़ता था।

Raisen News Mp latest news mprdc IAS अरुण कुमार विश्वकर्मा raisen bridge collapse
Advertisment