अफसरों की लेटलतीफी पर बिफरे सांसद रोडमल नागर, बोले- बेवकूफ की तरह इंतजार कराया

राजगढ़ में जल अर्पण कार्यक्रम के दौरान सांसद रोडमल नागर अफसरों की देर से उपस्थिति पर नाराज हो गए। उन्होंने विरोध करते हुए अधिकारियों के पैर छुए। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
mp roadmal naagar touch officer feet

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rajgarh. राजगढ़ जिले के कुंडीबेह गांव में मंगलवार को एक कार्यक्रम में दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना घटी। सांसद रोडमल नागर और विधायक अमरसिंह यादव तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्हें डेढ़ घंटे तक जल जीवन मिशन अधिकारियों  का इंतजार करना पड़ा।

दिल्ली से जल जीवन मिशन के अपर सचिव कमलकिशोर सोम और जल निगम के प्रबंध संचालक केवीएस चौधरी कार्यक्रम में देर से पहुंचे थे। इस लेटलतीफी से नाराज सांसद नागर ने कार्यक्रम के दौरान मंच से उतरकर अफसरों के पैर छुए।

“बेवकूफ की तरह इंतजार कराया”

सांसद रोडमल नागर ने अधिकारियों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "बेवकूफ की तरह डेढ़ घंटे का इंतजार कराया है।" उनके इस गुस्से से सभी मौजूद लोग चकित रह गए। सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यक्रम केवल कागजों पर नहीं, बल्कि जमीन पर परिणाम दिखाने चाहिए।

सांसद ने अधिकारियों के पैर छूए की घटना को ऐसे समझें 

  • राजगढ़ में जल अर्पण कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद रोडमल नागर को अफसरों की लेटलतीफी पर डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा।
  • सांसद ने अफसरों को "बेवकूफ" कहकर उनकी देरी पर नाराजगी जताई और उनका विरोध करते हुए उनके पैर छुए।
  • यह घटना कुंडीबेह गांव में जल जीवन मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में हुई, जहां पानी की आपूर्ति शुरू की गई।
  • सांसद ने कहा कि उनका गुस्सा किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं था, बल्कि प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर था।
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे प्रशासनिक और सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना।

यह खबरें भी पढ़ें...

ग्वालियर में अमित शाह का दौरा, बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल

क्रिकेट के मंच से सियासी बयान, इतिहास से राजनीति तक, कैलाश विजयवर्गीय के बयान क्यों बने चर्चा का विषय?

जल जीवन मिशन और समय की पाबंदी

सांसद ने बताया कि उनका गुस्सा किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट की देरी से था। इस मिशन के तहत कुंडीबेह सहित 25 गांवों में 24 घंटे पानी पहुंचाना बड़ी उपलब्धि है। लेकिन इस तरह के प्रोजेक्ट में समय की पाबंदी और जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

वायरल हुआ वीडियो

सांसद के नाराजगी भरे शब्द और उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो ने प्रशासनिक और सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। इस घटना ने जल जीवन मिशन की लेटलतीफी पर सवाल उठाए है।

यह खबरें भी पढ़ें...

भावांतर की तीसरी किस्त तैयार : 28 दिसंबर को जावरा में सीएम यादव किसानों को देंगे 500 करोड़ रुपए

इंदौर के शास्त्री ब्रिज को बचाने के लिए अब फुटपाथ को खोदकर भर रहे कांच के टुकड़े

राजगढ़ के कुंडीबेह गांव ने रचा एक नया इतिहास

हालांकि इस घटना के बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि कुंडीबेह गांव अब देशभर के लिए मिसाल बन गया है। यहां के हर घर में अब 24 घंटे पीने का साफ पानी उपलब्ध होगा। सांसद ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि आने वाले 25 अन्य गांवों में भी काम की रफ्तार तेज होनी चाहिए। इस घटना ने एक बार फिर नेताओं और नौकरशाही के बीच के तालमेल पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

राजगढ़ जल जीवन मिशन सोशल मीडिया बीजेपी सांसद रोडमल नागर सांसद ने अधिकारियों के पैर छूए अफसरों की लेटलतीफी
Advertisment