पत्नी और लिव-इन पार्टनर के विवाद के चलते पति ने जहर खाकर दी जान

भोपाल के बागसेवनिया में 55 वर्षीय शख्स राजू जाधव ने पत्नी और लिव-इन पार्टनर के विवाद के कारण फिनायल की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
rajju-jadhav-suicide
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में 55 वर्षीय राजू जाधव ने पत्नी और लिव-इन पार्टनर के बीच विवाद के कारण फिनायल की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार और शुक्रवार की रात के बीच घटी, जब राजू ने अपने लिव-इन पार्टनर के घर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

लिव-इन पार्टनर और पत्नी के बीच विवाद

राजू की बेटियों ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि लिव-इन पार्टनर ने राजू को जहर दिया। हालांकि, पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह कदम राजू ने खुद उठाया था या फिर उसे किसी ने उकसाया था।

ये खबर भी पढ़िए... एक नहीं, दो नहीं, पांच बड़े प्रोजेक्ट बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित

राजू के पारिवारिक संबंध

एसआई मुकेश स्थापक के अनुसार, राजू जाधव हबीबगंज क्षेत्र में अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहता था। वह प्राइवेट स्कूल की बस में कंडेक्टरी का काम करता था, जबकि पिछले कुछ वर्षों से वह बागसेवनिया के अमराई में रहने वाली महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। राजू की पत्नी और बेटियां इस रिश्ते को लेकर अक्सर नाराज रहती थीं, जिसके चलते परिवार में कई बार विवाद हो चुका था।

ये खबर भी पढ़िए... भोपाल में चलती ट्रेन से गिरते ही आरपीएफ जवान ने थामा हाथ, बचाई यात्री की जान

बेटियों का गंभीर आरोप

राजू की तीन बेटियों ने लिव-इन पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उनके पिता को जहर दिया। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।

ये खबर भी पढ़िए... राशन बंद न हो जाए! एमपी में ई-केवायसी अनिवार्य, जानें कब है आखिरी तारीख

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस ने मर्ग जांच शुरू कर दी है, जिसमें पत्नी और लिव-इन पार्टनर के बीच के विवाद को मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।

ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: 13 अप्रैल को जयपुर में भिडेगी RCB और RR, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

 

भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज पति-पत्नी Live-In partner